सालासर - सुजानगढ रोड़ पर स्थित श्री बालाजी गौशाला संस्थान मे गुरूवार को ग्राम शोभासर के उद्योगपति नारायण अग्रवाल की माता स्व. बसकंवरी देवी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गोशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, शिशुकुमार शर्मा, गजानन्द शर्मा सहित अनेक गौ सेवको ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।