संदेश
यह हर्ष का विषय है कि Rajasthanlink.com वेब पाॅर्टल सालासर को डिजिटल प्लेटफाॅर्म प्रदान करेगा। जिससे हर छोटी बड़ी संस्था, व्यापारी व अन्य को वर्तमान डिजिटल युग के साथ हर जानकारी को आॅनलाइन करने का प्लेटफाॅर्म मिलेगा। इससे सालासर ही नहीं बल्कि पूरे देश के बालाजी महाराज की आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं को भी सालासर से सम्बन्धित हर प्रकार की जानकारी अपने घर बैठे मिल सकेगी। मैं इस डिजिटल प्लेटफाॅर्म की सफलता की कामना करता हूँ।
(योगेश पारीक)
अध्यक्ष
श्री विप्र सेवा समिति, सालासर