Search
Add Listing

Welcome Balbeer Singh Bijarniya, Salasar (Sujangarh) Churu

बलबीरसिंह बिजारणियां
निदेशक - थार एजुकेशन ग्रुप, सालासर (सुजानगढ़) चूरू
पिता का नाम - श्री हरकचन्द बिजारणियां
माता का नाम - श्रीमती शांति देवी 
जन्मतिथि -  9 दिसंबर, 1990
गाँव - चारियाँ (सालासर)
तहसील - सुजानगढ़
जिला - चूरू (राजस्थान)
पिन कोड - 331506
मोबाइल नम्बर - 9587582300
ईमेल आईडी - singhbalbeer27@gmail.com
 

About Us

बलबीरसिंह बिजारणियां के बारे में ...
राजस्थान प्रान्त के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव चारियां में जाट समाज के श्री हरकचन्द जी बिजारणियां व श्रीमती शांति देवी के घर 9 दिसंबर, 1990 को जन्म हुआ। 16 मई, 2010 को खींचीवाला के श्री दुलीचन्द व श्रीमती शांति देवी की पुत्री सरोज के साथ विवाह हुआ। इनके एक पुत्र है जिसका नाम शुभम बिजारणियां है जिसका जन्म 6 नवम्बर, 2011 को हुआ।
 
शिक्षा ...
1. कक्षा 1 से 3 तक की पढ़ाई राजकीय विद्यालय भांगीवाद में हुई।
2. कक्षा 4 से 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई सन् 2007 में टैगोर पब्लिक सी.सै. स्कूल, सीकर से हुई।
3. कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई सन् 2009 में वाणिज्य संकाय के साथ प्रिंस सी. सै. स्कूल, सीकर से हुई।
4. वाणिज्य संकाय से स्नातक की पढ़ाई सन् 2012 में शेखावाटी कॉलेज, सीकर से हुई।
5. बीएड की डिग्री सन् 2013 में सुबोध टीटी कॉलेज, सीकर से हुई।
6. स्नातकोत्तर की डिग्री सन् 2015 में अर्थशास्त्र विषय से तोदी कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से हुई।
7. स्नातकोत्तर की डिग्री सन् 2017 में भूगोल विषय से वर्धमान ऑपन यूनिवर्सिटी से हुई।

सामाजिक व राजनीतिक क्षैत्र में गतिविधियाँ ...
1. कोषाध्यक्ष - निजी शिक्षण संस्थान, ब्लॉक सालासर
2. सदस्य - जाट कीर्ति संस्थान, ब्लॉक सालासर
3. संयोजक - भाजपा युवा मोर्चा, सालासर मण्डल
4. मुख्य संरक्षक - चूरू जिला कॉर्फ बॉल एसोशियसन

व्यवसायिक क्षैत्र ...
- सत्र 2012 - 2013 से स्वयं की थार एजुकेशन ग्रुप सालासर के निदेशक के पद पर काम शुरू किया। जो वर्तमान में जारी है .... संस्था द्वारा संचालित निम्न संस्थाऐं -
- सन् 2012 - थार सी. सै. स्कूल (कला व विज्ञान संकाय)
- सन् 2013 - वाणिज्य संकाय के साथ 
- सन् 2014 - थार कॉलेज
- सन् 2021 - थार आईटी सेन्टर
- सन् 2021 - थार टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- सन् 2021 - थार स्टेडी सेन्टर (एनएसआईयू / बॉस बोर्ड)
- सन् 2021 - थार पत्राचार कॉलेज (यूजी / पीजी)
 

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Best Venus

Rajasthanlink.com