Search
Add Listing

Welcome Purushottam Lal Sharma (MLA)

श्री पुरूषोत्तम लाल शर्मा

पिता का नाम श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 0/0/0 ग्राम गहलोता, जिला जयपुर
शिक्षा स्‍नातक (एलएल.बी.),
जीवनसाथी का नाम श्रीमती शान्ता देवी
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 2 पुत्र एवं 4 पुत्री
व्यवसाय वकील/अधिवक्ता
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 5/12/1998 / 8/1/1999

 

 

पद
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  उपाध्यक्ष, सुमेर क्‍लब, किशनगढ़, अजमेर
  सदस्य, अखिल भारतवर्षीय दाधीच ब्राह्मण महासभा की कार्य समिति का सदस्‍य व स्‍वयं सेवक दल का अध्‍यक्ष
  सदस्य, अन्‍य कई संस्‍थाओं का सदस्‍य एवं पदाधिकारी हूॅ ।
4 वर्ष सचिव, परोपकारक मण्‍डल, निसरपुर, निमाड, इन्‍दौर स्‍टेट
5 वर्ष अध्यक्ष, सार्वजनिक हितेषी औषधालय, किशनगढ़, अजमेर

राजनीतिक पद
  कन्‍वीनर, वित्त कमेटी, कांग्रेस पार्टी
  सदस्य, कार्यसमिति व पार्लियामेन्‍ट्री बोर्ड
  सदस्य, कार्यसमिति, जिला कांग्रेस पार्टी, जयपुर
  सदस्य, राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी
4 वर्ष अध्यक्ष, राज्‍य प्रजा मण्‍डल, किशनगढ़, अजमेर
5 वर्ष अध्यक्ष, नगर कांग्रेस, किशनगढ़

अन्य पद
  मंत्री, स्‍वायत्त शासन, सप्‍लाई, एज्‍यूकेशन, स्‍वास्‍थ्‍य, किशनगढ़ राज्‍य
4 वर्ष मंत्री, ग्राम सेवा केन्‍द्र, सिलोरा, अजमेर
  उपाध्यक्ष, नगर पालिका, किशनगढ़, अजमेर
4 वर्ष सदस्य, किशनगढ़ राज्‍य के एडवाइजरी बोर्ड
3 वर्ष अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, किशनगढ़, अजमेर

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी मेरे पिता रियां (मारवाड़) के निवासी थे और उनका कारोबार अजमेर में था । उन्‍होनें गहलोता गांव को 12 वर्ष के लिए ठेके पर लिया था इसलिए कभी-कभी कुछ समय के लिये गहलोता ग्राम में रहा करते थे उसी समय मेरा जन्‍म इस ग्राम में हुआ किन्‍तु मेरा लालन पालन अजमेर में ही हुआ । मेरे पिता का देहान्‍त मेरी एक वर्ष की अवस्‍था में व माता का देहान्‍त मेरी दो वर्ष की अवस्‍था में हो गया । उनके देहान्‍त के पश्‍चात् मेरा लालन-पालन मेरे भ्राता पं. हरिनारायणजी ने किया व उनका कुछ समय बाद देहान्‍त हो जाने से मेरे दूसरे भ्राता पं. घनश्‍याम जी ने किया । 10 वर्ष की अवस्‍था में मैं घर छोड़कर बाहर विद्धाध्‍यन के लिए चला गया और अपनी स्‍वकष्‍टाजित कमाई करता हुआ विद्धाध्‍यन करता रहा । मैंने अपने भाईयों से अपने पिता की काफी सम्‍पत्ति व जायदाद होते हुए भी उनसे कभी नहीं लिया और खुद की स्‍वकष्‍टाजित कमाई से ही सारा कारोबार किया व जायदाद इत्‍यादि बनवाई ।
अभिरुचि पुस्‍तकें पढ़ना व पत्र-पत्रिकाएं पढ़ना । एकान्‍त में रहना व रचनात्‍मक कार्य में भाग लेना ज्‍यादा पसन्‍द है ।
स्थायी पता कचहरी चौक, किशनगढ़, जिला अजमेर
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 अजमेर किशनगढ़ (सामान्य) कांग्रेस आम चुनाव 126 7613    श्री चॉद मल (मत 4143)
 अन्तर - 3470

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 0+0

Best Venus

Rajasthanlink.com