Search
Add Listing

GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, SANKHAN TAL (RAJGARH) SADULPUR (CHURU) (08040220301)

श्रीमान पीतराम सिंह काला

वेबसाइट भामाशाह

सहायक निदेशक

श्रीमान महेंद्र बड़सरा

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान बबलेश शर्मा

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान दीवान सिंह

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

श्रीमान कमल कुमार स्वामी

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान कृष्ण दत्त शर्मा

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान गोपी कृष्ण

सन्दर्भ व्यक्ति II

श्रीमान मातु राम

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

Mr. Matu Ram

Principal

प्राथमिक उद्देश्य:
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के अलावा शिक्षा और भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना। विशेष रूप से गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का विचित्र विकास और उनका मोटा वजन। बाल बाल पहचान की सरकारी मंजूरी से लाभ प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शाला परिवार एवं संस्था सभी कार्य एवं भामाशाहों का सहयोग प्रदान करती है जो संस्था किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्य, नवाचार एवं अन्य किसी भी कार्य में मदद करती है एवं हर समय तैयार रहती है।

 

प्रधान संस्थान के बारे में:

वैद्य श्री मातु राम ने इस विद्यालय में 21 मई, 2018 को कार्य ग्रहण किया। श्री मतु राम ने अप्रैल 09, 1990 को प्रथम राजकीय सेवा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बद्नुं (बीकानेर) में वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी विषय) के पद पर कार्य किया। करीब छह साल बाद 03 जनवरी, 1997 को स्थानांतरण के बाद 04 जनवरी, 1997 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेशल (राजगढ़) चूरू में कार्य ग्रहण किया गया। वर्ष 2010 में सचिवालय के पद पर 06 मई, 2010 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चैनपुरा छोटा (राजगढ़) चूरू में कार्य ग्रहण किया। सत्र 2013-14 में नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय, साखण ताल में 27 जून, 2013 को प्रशिक्षण के पद पर कार्य ग्रहण किया गया। सत्र 2016-17 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राणेरी (जोधपुर) में 25 मई 2016 को चॉकलेट के पद पर कार्य भार सम्भला। एक साल बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बफ़ेलोली (गढ़) चूरू में शेखावत हुआ, जहाँ 06 जून, 2017 को रियाज़ के पद पर कार्डिनल सम्भला। इसके बाद स्थानान्तरण के बाद 21 मई, 2018 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साखन ताल में निरंतर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। अध्यापन कार्य के साथ-साथ हाइड्रोलिक्स श्री मातु राम ने 63वें नेशनल स्कूल एथलेटिक्स में 18 दिसंबर, 2017 से 22 दिसंबर, 2017 तक ढोल (हरियाणा) में 17 और 19 वर्ष के छात्रों और रिचर्ड्स टीम में राजस्थान टीम के प्रमुखों का काम किया।

सत्र 2022-23 में कक्षा 12 Arts का परिणाम 100% रहा है और कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 100% रहा है अंकिता कक्षा 10 टोपर 88.50% एवं प्रियंका कंवर कक्षा 12 टोपर 80.40% . प्रवेश आरम्भ सत्र 2023-24. कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश वर्ष में लगातार जारी रहते हैं।अभिभावकगण कृपया ध्यान दें... प्राईवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने से पहले नीचे लिखी बातों पर विचार करे, (1) स्कूल फीस लगभग12000₹प्रति वर्ष (कक्षा 1 में 1000 प्रतिमाह) (कक्षा 12 में 3000 प्रतिमाह) (2) बस किराया 12000 (3) परीक्षा फीस 1000 (4) टाई बेल्ट व अन्य 1000 (5) किताबे 2000 (6) कॉपी बुक पेन 3000 (7) टिफिन 20 रू/दिन 6000 (8) अन्य 4000 -----–--------------------------------- कुल ख़र्च 41000 *एक बच्चे का एक वर्ष का ख़र्च 41000 रु. तो KG 1 से 12 तक तक का कुल 14 वर्ष 574000 (5लाख 74 हज़ार रुपए) होता है,* *यदि एक परिवार में 2 बच्चे है तो 11 लाख 48 हज़ार होता है फिर भी नौकरी की कोई गारंटी नही,* *इसलिए अपनो बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलावें,* *सरकारी विद्यालयों की विशेषताएं...* *(1) किसी प्रकार का शुल्क नहीं या नाम मात्र का शुल्क* *(2) 2 जोड़ी ड्रेस फ्री* *(3) किताबें फ्री* *(4) दोपहर का भोजन,* *(5) छात्रवृत्ति* *(6) रेमेडियल क्लासेस* *(7) खेल खेल में पढ़ाई* *(8) कुछ स्कूल में कॉपी फ्री* *(9) अब अच्छे क्लासरूम और सुविधाएं, फीस के लिए, कोई भी मैसेज, व्हाट्सएप्प कभी नही आयेगा* *(10) किसी भी प्राइवेट स्कूल से अधिक योग्य, अधिक पढ़े लिखे, B.Ed., TET क्वालीफाइड़ शिक्षक,* *(11) प्रत्येक स्कूल में खेलकूद सामग्री* *(12) नई शिक्षा नीति के अनुसार बालकेन्द्रीत शिक्षा, पाठ्यक्रम NCERTद्वारा निर्धारित* *(13) प्रत्येक विद्यालय में अच्छा पुस्तकालय* *(14 )शानदार बैठक व्यवस्था* *(16) बच्चों के शिक्षा के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गयी जिससे गुणवत्ता में सुधार निश्चित है, आदि आदि...* *सरकारी स्कूल के शिक्षकों में योग्यता और ज्ञान की कोई कमी नही,* *आप विश्वास करके अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजिये,* *प्राइवेट स्कूल की लूट और* *अनावश्यक खर्च से बचें* *इन बचें रुपयों की एफ.डी. कर दे या बैंक में जमा करते रहें,* *एक बच्चे का 5 लाख 74 हज़ार रुपए,* *14 साल बाद 20 लाख रुपये से ज्यादा हो जायेंगे,* *इन रुपयों से कोई अच्छा काम करे,* *हमारे विचारों से सहमत हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अभिभावकगण तक भेजे,* *याद करिये आप और आपके माता जी-पिता जी इन्ही सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले और आज सफल हैं...,* *अपने और अपने मिलने वाले के बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाइये...धन्यवाद*

Welcome GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, SANKHAN TAL (RAJGARH) SADULPUR (CHURU) (08040220301)

सांखण ताल ग्राम में सन 1956 मेें राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई। इसके बाद सत्र 1995-96 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ। सत्र 2013-14 में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ। सत्र 2018-19 में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ जो कला संकाय में संचालित है। विद्यालय ग्राम पंचायत सांखण ताल के ग्राम सांखण ताल में संचालित है जिसकी तहसील मुख्यालय राजगढ़ से दूरी करीब 30 किमी. व जिला मुख्यालय चूरू से दूरी करीब 60 किमी. है। विद्यालय परिवार को भामाशाहों का हर समय सहयोग रहता है। Thanks to all.

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

RAJGARH

RAJGARH

RAJGARH

Staff Details

श्री मातु राम
M.A., B.Ed.

प्रधानाचार्य

श्री संजय कुमार कटेवा
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (राजनीति विज्ञान)

श्रीमती सुनिता जानू
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (भूगोल)

श्री जयप्रकाश
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (हिन्दी)

श्री मानसिंह
M.A., B.Ed.

व.अ. (हिन्दी)

श्री विजयसिंह
M.A., B.Ed.

व.अ. (अंग्रेजी)

श्री दिनेश कुमार
M.A., B.Sc., B.Ed.

व.अ. (विज्ञान)

श्री सांवरमल पुरोहित
M.A., B.Ed.

व.अ. (संस्कृत)

श्री नरेश कुमार
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्री ईश्वरसिंह
M.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमती सरस्वती गुलेरिया
M.A., B.Ed.

अध्यापक

श्री करणसिंह
B.Com., BSTC

अध्यापक

श्री इन्द्रसिंह
B.A., BSTC

अध्यापक

श्री अमरसिंह
B.A. B.P.ED

शारीरिक शिक्षक

श्री कृष्ण कुमार बलौदा
B.Sc., B.Ed.

कनिष्ठ लिपिक

श्रीमती सुमन
M.Sc., B.Ed.

व.अ. (गणित)

मनोज कुमार
बी.ए.

विद्यालय सहायक

Vijendra kumar
M.A.,B.Ed

Sr.teacher

MEENA KUMARI
M A,B ED

Teacher

GAURAV SHARMA
B TECH, M TECH PH D

BCI

SANWARMAL
B A,B Ed

Panchayat shishak

Smt. Sunita
M A B Ed

Teacher

Bhamashah List

श्री हंसराज कोठारी

सांखण ताल

श्रीमती अणची देवी पत्नी श्री चत्रुराम कोठारी

सांखण ताल

श्री हजारीलाल धतरवाल

सांखण ताल

श्री मोहरसिंह धतरवाल

सांखण ताल

श्री सांवरमल

झटावा खुर्द

श्री गोविन्दसिंह धतरवाल

सांखण ताल

श्री सतीश धतरवाल

सांखण ताल

श्री जयसिंह घतरवाल

सांखण ताल

श्री गुलझारीलाल कोठारी

सांखण ताल

श्री पारस कोठरी

सांखण ताल

श्री सुभाष कोठारी

सांखण ताल

श्री अमीलाल धतरवाल

सांखण ताल

श्री रणवीर सिंह धतरवाल

सांखण ताल

Class Wiste Result

कक्षा 10 - 2022-2023 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
18 6 10 2 100 %

कक्षा Class 12 Arts - 2022-2023 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
18 16 2 0 100 %

कक्षा 10 - 2021-2022 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
24 8 13 3 100 %

कक्षा 12 - 2021-2022 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
13 10 3 0 100 %

Contact Us

 Googel Location : 

 Matu Ram SANKHAN TAL RAJGARH CHURU 

Gallery - Photos

Press Release

Achievement

Quick Enquiry :

Captcha Value : 2+2

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com