Search
Add Listing

SHAHEED SHAMSHER SINGH GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, RATANPURA (RAJGARH) SADULPUR (CHURU) (08040206604)

वेबसाइट भामाशाह

सहायक निदेशक

सहायक निदेशक II

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

सन्दर्भ व्यक्ति I

सन्दर्भ व्यक्ति II

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

ANITA BAI

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय :
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना। विशेषकर देहात के गरीब, बेसहारा, मजदूर समुदाय के बालक - बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर उनका सर्वांगिण विकास करना और विद्यालय के प्रति ऐसे बच्चों को आकर्षित करके सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना मुख्य ध्यये है।


आभार :
विद्यालय परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकों व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्ये में मदद करते है व हर समय तैयार रहते

 

 संस्था प्रधान के बारे में :

 प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता बाई ने इस विद्यालय में 21 मई 2018 को कार्यग्रहण किया। श्रीमती अनिता बाई का जन्म 15 मार्च 1983 को जिला झुन्झुनू के गांव कुलोठ खुर्द में हुआ। इन्होंने उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी विद्यालय रा.उ.मा.वि. कुलोठ खुर्द में सन् 2000 में पूर्ण की तथा स्नातक शिक्षा जे.बी.शाह गर्ल्स काँलेज, झुन्झुनू से कला संकाय में प्राप्त की तथा प्रशैक्षिक योग्यता (बी.एड.) सन् 2004 में पीरामल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बगङ से अर्जित की एवं स्नातकोत्तर शिक्षा अग्रेंजी साहित्य- 2007 तथा इतिहास- 2009 में प्राप्त की। 

प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता बाई ने RPSC से चयनित होकर सर्वप्रथम राजकीय सेवा में 9 मई 2005 को तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में रा.बा.उ.मा.वि. हमीरवास(राजगढ़) में कार्यग्रहण किया। तदुपरांत RPSC से वरीष्ठ अध्यापक (अंग्रेज़ी) के पद पर चयनित होकर 17 सितम्बर 2012 को रा.मा.वि. डोकवा(राजगढ़) में कार्यग्रहण किया। तदुपरांत RPSC से प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा के पद पर 17 सितम्बर 2013 को रा.मा.वि. ढाणी बङी, (राजगढ़) मे कार्यग्रहण किया। तदुपरांत स्थानांतरण के कारण रा.मा.वि. न्यागल बङी (राजगढ़) में 24 अगस्त 2015 को कार्यग्रहण किया। तदुपरांत प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत होकर 14 जुलाई 2017 को रा.उ.मा.वि. झाङसर कांधलान (तारानगर) में कार्यग्रहण किया। तदुपरांत स्थानांतरण होने के बाद 21 मई 2018 से श.श.रा.उ.मा.वि. रतनपुरा, (राजगढ़) में निरन्तंर सेवाएं दे रहे हैं।

Welcome SHAHEED SHAMSHER SINGH GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, RATANPURA (RAJGARH) SADULPUR (CHURU) (08040206604)

   रतनपुरा ग्राम में सन् 1942 में  स्वामी स्वतन्त्रा नन्द जी ने शिक्षा की अलख जगाने हेतु  प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जो 1958 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रूप मे स्थापित हुई। इसके बाद सन् 1970 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ। सन् 1984 में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ। सन् 2001 में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक कला संकाय में क्रमोन्नत होकर शहीद शमशेर सिंह रा.उ.मा.वि.रतनपुरा के रूप में नामान्तरण हुआ। तथा सन् 2012 में वाणिज्य संकाय स्वीकार्य हुआ तब से कला व वाणिज्य संकाय  संचालित है।विद्यालय ग्राम पंचायत रतनपुरा में संचालित है। जिसकी तहसील मुख्यालय से दूरी करीब 16 किमी. व जिला मुख्यालय से दूरी करीब 45 किमी. है। विद्यालय परिवार को भामाशाहों का हर समय सहयोग रहता है।

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details

RAJPAL OLA
M.A., B.ed.

Lecturer (SANKRIT)

RAKESH KUMAR MALI
M.com., B.ed.

Lecturer (COMMERCE)

BANTA SINGH
M.com., B.ed.

Lecturer (COMMERCE)

RAMCHANDRA BUDANIA
M.COM., B.ed.

Lecturer (COMMERCE)

MANOJ KUMAR
M.A., B.ed.

Lecturer ( POLITICAL SCIENCE)

KOMAL DIXIT
M.A., B.ed.

Lecturer ( ENGLISH)

SHEELA KUMARI SAINI
M.A., B.ed.

Lecturer ( HINDI)

GOPICHAND KHARBAS
M.A., B.ed.

Lecturer. (GEOGRAPHY)

RAMKISHAN SAHARAN
M.A. , B.ED.

SENIOR TEACHER (SANSKRIT)

KAMALA SAHARAN
M.A., M.SC.,B.ed.

SENIOR TEACHER (SCIENCE)

DINESH SHARMA
M.A.,B.SC., B.ed.

SENIOR TEACHER (MATHS)

SAFI MOHAMMD
CP.ED.

SENIOR PHYSICAL TEACHER

SHAKUNTALA
M.A., B.SC., B.ED.

TEACHER (L-2) MATH, SCIENCE

RAMSHINGH
M.A., B.ed.

TEACHER (L-2) HINDI

SUSHILA CHOUDHARY
M.A., B.ed.

TEACHER (L-2) ENGLISH

VEEDYA MEENA
M.A., B.ed., Bat.

TEACHER (L-1)

GAYATRI
SENIOR SECONDARY, Bstc.

TEACHER (L-1)

HANUMAN PRASAD SAINI
SECONDARY

SENIOR ASSISTANT

SATYAPRAKASH SHARMA
SECONDARY

JUNIOR ASSISTANT

Bhamashah List

श्रीरामसुख स्वामी
संस्थापक भामाशाह प्रेरक व शिक्षक

कालोड़ी

श्री सहीराम नैण
शिक्षक व भामाशाह

सिरसली

श्री संजय बंसल
भामाशाह प्रेरक

रतनपुरा

श्री सोहनलाल धींधवाल (senior auditor)
भामाशाह

रतनपुरा

श्री धर्मेन्द्र महला (समाजसेवी)
भामाशाह

रतनपुरा

श्री विजय थाकन
भामाशाह प्रेरक

रतनपुरा

School Result

2021-2022

10th

SURUCHI
1411937

89.33 %

12 th (Arts)

RASHI BANSAL
3100516

92.00 %

12 th (Commerce)

TANISHA KANWAR
2806369

88.40 %

Contact Us

 Googel Location : 

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 6+6

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com