Search
Add Listing

Welcome Thar Education Group, Salasar (Sujangarh) Churu

संस्था के बारे में ...
थार एजुकेशन ग्रुप सालासर की स्थापना ‘‘थार’’ क्षैत्र में गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास से सन् 2014 में की गई। संस्था का लक्ष्य थार परिक्षेत्र में एक ऐसा परिसर विकसित करना है जो शिक्षा के क्षेत्र में र्वमतान समय व भविष्य की बढ़ती मांगों को पूरा करते हुए अपने कार्यक्षैत्र में आगे बढ़े। इसी प्रयास के लिए प्राथमिक वर्ग के कक्षा कक्षों को स्मार्ट क्लास रूम की तरह तैयार करना, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कम्प्यूटर लेब भी है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीक शिक्षा का ज्ञान भी हो सके। किताबी ज्ञान के साथ - साथ सर्वांगीण विकास के लिए के एक बड़ा खेल मैदान भी है।
 
संस्था का उद्देश्य ...
थार एजुकेशन ग्रुप ने विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूर्णत्तया अलग शैक्षणिक संस्कृत्ति स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। छात्र - छात्राओं के मानसिक विकास के साथ - साथ शारीरिक विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। हर बच्चे के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए आपके बच्चे को इस प्रकार तैयार करते है जो कि आज के इस कम्पीटिशन युग में वह हर प्रकार के निर्णय लेने के लिए तैयार रहे। जिसे वह आने वाले भविष्य में उत्कृष्ट परिणाम देते हुए वह सफलता की सीढ़ी पा सके। यह संस्थान शेखावाटी का ऐसा एक मात्र संस्थान है जो अपनी अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक स्तर की गुणवता के कारण अपनी अलग पहचान बना रहा है। 
                संस्थान के प्रबंधन व शिक्षकों की टीम अपनी अन्तर्राष्ट्रीय पहचान के अनुसार अभिभावकों को उनके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है...

 

निदेशक की कलम से ...

सम्माननीय अभिभावक महोदय व प्रिय विद्यार्थियों शिक्षा जीवन का अमूल्य हिस्सा है जिससे एक विद्यार्थी अपने जीवन में आम से खास व्यक्तित्व तक पहुंच सकता है। यह अभिभावकों की जागरूकता ही है कि आज कमजोर आर्थिक स्थिति वाले माता-पिता व अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत है। यहाँ तक की अनेक माता - पिता अपनी सम्पूर्ण सुख - सुविधाओं को त्यागकर अपने बच्चों को पढ़ाकर आगे बढ़ाने की सोच रखने लग गये है। 
चूरू की पावन धरा पर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण अंचल में सशक्त एवं ऊर्जावान प्रबंधन व शिक्षक टीम द्वारा थार एज्युकेशन ग्रुप अपने सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध है। आने वाने समय में भी हम विद्यार्थियों को शिक्षा की गुणवत्ता व सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेंगे।
मैं अभिभावकों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि भविष्य में भी बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ - साथ अनुशासित शैक्षणिक माहौल में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी। हमारा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा ताकि थार एज्युकेशन ग्रुप से जुड़ने वाले अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कभी निराश न होना पड़ें। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ।
‘‘सधन्यवाद’’
निदेशक
बलबीरसिंह बिजारणियां

About Us

संस्था की विशेषताऐं/सुविधायें ...
- साधारण से असाधारण होने की एक अनवृत प्रक्रिया
- प्रतिभाओं के संघर्ष और सफलाताओं की अनेक कहानियाँ
- शानदार एवं सुव्यवस्थि भव्य भवन
- वाहन सुविधा व छात्रावास सुविधा
- फर्नीचर युक्त विशाल एवं हवादार कक्षा कक्ष
- कम्प्यूटर लेब वाईफाई युक्त
- पुस्तकालय
- प्रयोगशालायें आधुनिक सुविधाओं युक्त
- सहशैक्षिण गतिविधियाँ
- प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अध्यापन
- अत्त्याधुनिक सुविधाओं युक्त खेल ग्राउण्ड

संस्था द्वारा संचालित संस्थाऐं ...
1. थार सीनियर सैकण्डरी स्कूल (आरबीएससी)
2. थार कॉलेज (सह शैक्षणिक)
3. थार आईटी सेन्टर 
4. थार टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनटीटी, एनपीटी, योगा)
5. थार स्टेडी सेन्टर (एनएसआईयू /बॉस बोर्ड)
6. थार पत्राचार कॉलेज (यूजी/पीजी)

Contact Us

Address :-Thar senior secondary school
Salasar - Sikar Main Road Near sankat mochak Balaji Mandir, Salasar (Churu) Raj. 331506
Mobile : 9587582300, 9521682300
E-mail:- tharschool@gmail.com
Website: www.thareducationgroup.com

Google Locatio :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com