Search
Add Listing

Welcome Gopi Lal Yadav (MLA)

श्री गोपीलाल यादव

पिता का नाम श्री छोटेलाल चौधरी
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 3/2/1903 नगर
शिक्षा स्‍नातकोत्तर (एम.ए.), सैन्‍ट जोन्‍स कॉलेज, आगरा
स्‍नातक (एलएल.बी.), दिल्‍ली विश्‍वविद्धालय, दिल्‍ली
जीवनसाथी का नाम श्रीमती धर्मवती
विवाह की तिथि 21/6/1921
बच्चों की संख्या 2 पुत्र एवं 2 पुत्री
व्यवसाय वकील/अधिवक्ता
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि 10/12/1961

 

 

पद
1952-57 सदस्य, पहली राजस्थान विधान सभा
05/12/1956-23/03/1957 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा
10/10/1955-05/12/1956 सदस्य, याचिका समिति, राजस्थान विधान सभा
23/02/1953-12/03/1954 सभापति, विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
1929 अध्यक्ष, आर्य समाज, आर्य कुमार सभा

राजनीतिक पद
  सदस्य, कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
17/05/1951- अध्यक्ष, किसान सभा, राजस्‍थान
1929 संस्‍थापक, प्रजा परिषद्, भरतपुर

अन्य पद
जनवरी से 19/03/1948 मंत्री, शिक्षा ओर वित्त, भरतपुर राज्‍य
17/03/1948-15/05/1949 मंत्री, माल मंत्री, मत्‍स्‍य राज्‍य
1929-1942 अध्‍यापक, अहीर हाई स्‍कूल, रेवाड़ी का प्रिंसीपल रहा ।

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी सन् 1921 में भरतपुर हाई स्‍कूल में राजनैतिक आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया । सन् 1921 में राजनैतिक देशव्‍यापी आन्‍दोलन में भाग लेने के लिये मेडिकल स्‍कूल, इन्‍दौर को छोड़ा । सन् 3 फरवरी, 1928 को साइमन कमीशन के आने पर हड़ताल कराई और राजद्रोह में 124 ए. के वारंट जारी हुए दस साल तक भरतपुर नहीं आ सका । सन् 1931 में सत्‍याग्रह में भाग लिया । धर्मवती जी ने रेवाड़ी में औरतो के जत्‍थे का नेतृत्‍व किया । सन् 1938 में भरतपुर राज्‍य सत्‍याग्रह का संचालन, मथुरा से किया । धर्मवती जी को तीन माह की जेल हुई ।
अभिरुचि शिक्षा प्रसार और देहात सुधार
जेल यात्रा भरतपुर सत्‍याग्रह का संचालन किया और स्‍वयं जेल भी गया । सन् 1942 के आन्‍दोलन में भी जेल गया। वारंट पंजाब से जारी हुए । पंजाब छोड़ दिया ।
सामाजिक कार्यकलाप शिक्षा प्रचार, समाज सुधार और देहात सुधार में विशेष योग दिया । सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्‍न तमाम जीवन किया । देहातियों में नये सिरे से खेलकूद का प्रचार किया ।
स्थायी पता नगर, भरतपुर
स्थानीय पता डी-35, सी-स्‍कीम, जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 1 भरतपुर नगर (सामान्य) कृषिकार लोक पार्टी आम चुनाव 47 14477    श्री आदित्‍येन्‍द्र (मत 13811)
 अन्तर - 666

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Best Venus

Rajasthanlink.com