Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Ramprasad Ladhdha (MLA)

 श्री रामप्रसाद लढ्ढ़ा

पिता का नाम श्री सुवालाल लढ्ढ़ा
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 14/1/1936
शिक्षा स्‍नातक (बी.कॉम.),
स्‍नातक (एलएल.बी.),
जीवनसाथी का नाम श्रीमती सीता देवी
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 3 पुत्र एवं 1 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 18/4/1994 / 22/9/1994
 
 
 
पद
1977-80 सदस्य, छठी राजस्थान विधान सभा
29/09/1977-06/10/1979 सदस्य, प्राक्‍कलन समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  उपाध्यक्ष, ग्राम विकास मांडल
  सदस्य, आदर्श शिक्षा समिति मांडल- मंत्री एवं उपाध्‍यक्ष रहे
  सदस्य, ग्राम विकास मांडल

राजनीतिक पद
1973-1974 जिला मंत्री, जन संघ, जिला भीलवाड़ा

अन्य पद
  सदस्य, न्‍याय पंचायत के निर्विरोध सदस्‍य

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी छात्र जीवन में स्‍कूल व कालेज की राजनीति में भाग । मांडल में हायर सैकण्‍डरी स्‍कूल खुलवाया । चक्‍का जाम आन्‍दोलन में भाग । अकाल राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग । घास की व्‍यवस्‍था एवं लोगों को रोजगार दिलाने आदि का काम । किसानों की समस्‍याओं को लेकर किसान सम्‍मेलन ।
जेल यात्रा बंगलादेश मान्‍यता के लिये सत्‍याग्रह व तिहाड़ जेल में रहे । गडरा रोड सत्‍याग्रह किया जिसके तहत तिहाड़ जेल में रहे । आपात स्थिति के दौरान 19 नवम्‍बर, 1974 को सांय 5 बजे राजस्‍थान के तत्‍कालीन मिनिस्‍टरों, विधायकों के सम्‍मुख होने वाले केन्‍द्रीय बैंक मण्‍डल के उद्घाटन के वक्‍त मैंने सत्‍याग्रह किया । सी.जे.एम. कोर्ट से 1 साल की सजा व 2000/ रूपये का जुर्माना हुआ ।
सामाजिक कार्यकलाप सन् 1964 से ही ब्‍लाक स्‍तर पर अध्‍यक्ष व मंत्री के रूप में कार्य ।
स्थायी पता माण्डल, जिला भीलवाड़ा
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 6 भीलवाड़ा माण्डल (सामान्य) जनता पार्टी आम चुनाव 142 19053    श्री विजय सिंह राठौड़ (मत 12504)
 अन्तर - 6549

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 1+1

Best Venus

Rajasthanlink.com