Search
Add Listing

Welcome Biharilal (MLA Nokha)

श्री बिहारीलाल

पिता का नाम डॉं. शंकरलाल बिश्‍नोई
माता का नाम श्रीमती रामप्‍यारी देवी
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 25-8-1979 ग्राम जसरासर, तहसील नोखा, जिला बीकानेर
शिक्षा स्‍नातक (बी.एससी. (आनर्स)-कृषि),
स्‍नातक (एलएल.बी.),
जीवनसाथी का नाम श्रीमती अलका बिश्‍नोई
विवाह की तिथि 6-4-2006
बच्चों की संख्या 1 पुत्री
व्यवसाय कृषि

 

 

पद
2018-23 सदस्य, पंद्रहवीं राजस्थान विधान सभा
29/05/2019- सदस्य, स्‍थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्‍थाओं सम्‍बन्‍धी समिति, राजस्थान विधान सभा
29/05/2019-28/04/2022 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
2009-2018 सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
2016 प्रमुख, समन्‍वय विभाग प्रमुख, सुशासन तथा केन्‍द्र-राज्‍य समन्‍वय विभाग, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान

अन्य पद
  महासचिव, छात्र संघ, राजस्‍थान कृषि विश्‍वविद्यालय, बीकानेर

अन्य जानकारी
अभिरुचि समाज सुधार एवं जनसेवा
सामाजिक कार्यकलाप समाज के हर वर्ग के साथ सौहार्दपूर्ण जुड़ाव । सभी क्षेत्राें के धार्मिक, सांस्‍कृतिक व सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के साथ-साथ मेलजोल जिससे छत्तीस कौमों के रीति-रिवाजों व उनकी संस्‍कृति के प्रति गहरी समझ विकसित हुई ।
स्थायी पता 162, वार्ड नं. 05, जम्‍भेश्‍वर चौक, नोखा, जिला बीकानेर
स्थानीय पता एफ-1, विधायकपुरी, जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 15 बीकानेर नोखा (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 104 86917    श्री रामेश्‍वर डूडी (मत 78254)
 अन्तर - 8663

 

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 7+7

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com