Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Manak Lal Thakor (MLA)

श्री माणक लाल ठाकोर

पिता का नाम पीतामबर लाल ठाकोर
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 26/6/1926 नैनवा, जिला बून्‍दी
शिक्षा  
जीवनसाथी का नाम श्रीमती सावित्री देवी
विवाह की तिथि 15/5/1948
बच्चों की संख्या -
व्यवसाय वकील/अधिवक्ता
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 22/10/2006 / 1/3/2007
 
 
 
पद
1977-80 सदस्य, छठी राजस्थान विधान सभा
06/10/1979-17/02/1980 सदस्य, जन लेखा समिति, राजस्थान विधान सभा
29/10/1977-17/02।980 सदस्य, अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
  कार्यकर्ता, जनता पार्टी
  सदस्य, जनता पार्टी के निर्माण के समय अन्‍य विपक्षीदलों के साथ समाजवादी पार्टी का जनता पार्टी में विलय होने पर जनता पार्टी में शामिल हुआ ।

अन्य पद
1950-1961 एवं 1971-1974 अध्यक्ष, नगर पालिका, नैनवा, बून्‍दी

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी समाजवादी दल के नेतृत्‍व में बून्‍दी में भूमि मुक्ति आन्‍दोलन में भाग लिया जिसका उद्देश्‍य तत्‍कालीन सुखाडिया फार्म रघुनाथपुरा तहसील हिण्‍डोली जिला बूंदी में स्थित है, को मुक्‍त करवा कर भूमिहीनों में वितरित करना था ।
जेल यात्रा सन् 1952 में मैंनले किसान मजदूर प्रजापार्टी के कार्यकर्त्ता के रूप में भाग लिया । इसके पश्‍चात् में समाजवादी दल का कार्यकर्ता रहा 1 इस दल में रहकर मैंने विभिन्‍न आन्‍दोलनों में भाग लिया तथा थोड़े-थोड़े कार्यकाल के लिये जेल भी जाता रहा । सन् 1975 में भारत में आपातकाल घोषित होने पर मुझे 18 माह 15 दिन तक कोटा जेल में भारतीय सुरक्षा अधिनियम के अन्‍तर्गत जेल में रहा । सुखाडिया फार्म के आन्‍दोलन में एक माह के लिये अन्‍य नेताओं के साथ बून्‍दी के कारावास में रहा ।
स्थायी पता  
स्थानीय पता

 

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 6 बूंदी नैनवा (सामान्य) जनता पार्टी आम चुनाव 111 21755    श्री रामनारायण (मत 6800)
 अन्तर - 14955

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 2+2

Best Venus

Rajasthanlink.com