स्थापना एवं सहयोग
श्री सालासर बालाजी मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 65, सुजानगढ़ रोड़ पर श्री बालाजी गोशाला संस्थान स्थित है। 23 जुलाई, 1998 को इस गोशाला की विधि - विधान पूर्वक स्थापना हुई। स्थापना काल से उत्तरोत्तर विकासोन्मुख गोशाला को राजस्थान गो सेवा आयोग द्वारा बीकानेर संभाग की आदर्श गोशाला का दर्जा प्राप्त हुआ।
श्री बालाजी गोशाला संस्थान के संचालन के लिए सक्रिय एवं प्रबुद्ध लोगों की प्रबन्ध कार्यकारणी बनाई जाती है जो अपने कर्त्तव्यों का दायित्व निर्वहन करती है। श्री बालाजी मंदिर, श्री हनुमान सेवा समिति, ग्राम पंचायत सालासर, ग्रामवासियों, पुजारी परिवार तथा धर्मानुरागी दान-दाताओं का अद्वितीय सहयोग प्राप्त है।
सम्मान
बीकानेर संभाग की आदर्श गोशाला के सम्मान के अतिरिक्त लन्दन की ब्रिटिश पार्लियामेन्ट द्वारा 23 जुलाई, 2014 को ‘‘भारत गौरव’’ अवार्ड से सम्मानित किया, साथ ही गोशाला अध्यक्ष श्री रविशंकर पुजारी को भारतीय जीव - जन्तु कल्याण बोर्ड चौन्नई द्वारा कार्य कारिणी सदस्य मनोनयन किया एवं 66 वें गणतंत्र दिवस पर 2015 में चूरू जिला कलेक्टर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गोशाला का सम्मान प्रदान किया गया।
गोशाला परिसर में बने गृह/मंदिर व अन्य
श्री कृष्ण गोपाल मन्दिर, श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा, गो माता की भव्य प्रतिमा, राष्ट्रीय ध्वज, गोशरण गृह, नंदी गृह, चारा गृह, गो सेवक आवास गृह, पाकशाला, निर्माण शाला, बायो गैस एवं सोलर प्लांट, जल कुण्ड, आरओ प्लांट, गो चिकित्सालय, तुलायंत्र सुविधा, चुग्गाघर (पक्षी अन्नशाला), गोदर्शन परिक्रमा, गो पूजन स्थल, तुलादान गृह, दुधारू गायों का दान, नस्ल सुधार गृह,विश्राम स्थल, गो ग्रास हेतु गौपालकी, सुख सम्पन्नार्थ अनुष्ठान, वृक्षारोपण, भूदान एवं गोद अभियान, गोशव दाह संस्कार यंत्र, पर्व विशेष पर आयोजन, नियमित आयोजन, जीव-जन्तु आवास गृह इत्यादि।
श्री बालाजी गौशाला में गो निर्मित विभिन्न प्राडेक्ट के बारे में जानने व खरीदने के लिए प्रोडेक्ट के नाम पर क्लिक करें -