श्रीमद् भागवत कथा के बारे मे :
गांव नोरंगसर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम दिनांक 2 मई, 2024 से 8 मई, 2024 तक किया गया। यह कार्यक्रम माँ जगदम्बा मंदिर कमेटी व समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कथा का वाचन संत श्री हरिशरण महाराज के द्वारा किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
कथावाचक - संत श्री हरिशरण महाराज
दिनांक 2 मई, 2024 से 8 मई, 2024 तक (दैनिक कार्यक्रम)
2 मई, 2024 (गुरूवार)
कार्यक्रम :
👉 कलश यात्रा व कथा महातम्य
3 मई, 2024 (शुक्रवार)
कार्यक्रम :
👉 चोबीस अवतारों की कथा व भीष्म पितामह चरित्र
4 मई, 2024 (शनिवार)
कार्यक्रम :
👉 चतुर्शलोकी भागवत व सती चरित्र व ध्रुव चरित्र
5 मई, 2024 (रविवार)
कार्यक्रम :
👉 प्रहलाद चरित्र व सीताराम विवाह उत्सव व कृष्ण जन्मोत्सव
6 मई, 2024 (सोमवार)
कार्यक्रम :
👉 नन्द उत्सव व बाल लीला
7 मई, 2024 (मंगलवार)
कार्यक्रम :
👉 गोवर्धनलीला व रासलीला, उद्धवगोपी संवाद
8 मई, 2024 (बुधवार)
कार्यक्रम :
👉 रूकमणी विवाह, सुदामा चरित्र
कथा के प्रतिदिन के वीडियो :
👉 पहले दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 दूसरे दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 तिसरे दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 चौथे दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 पांचवे दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 छठें दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 सातवें दिन की कथा देखने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
प्रतिदिन सत्संग के वीडियो :
👉 पहले दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 दूसरे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 तिसरे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 चौथे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 पांचवे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 छठे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
👉 सात्वे दिन का सत्संग देखने व सुनने के लिए यहांँ क्लिक करें - वीडियो
नोरंगसर गांव में माँ जगदम्बा मंदिर के बारे में :
भारत देश के राजस्थान प्रान्त स्थित चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के ग्राम नोरंगसर की स्थापना अब से करीब 300 वर्ष पूर्व सन् 1720 में हुई। नोरंगसर का गांव को बसाने का कार्य नोरंगराम जी ढ़ाका द्वारा किया गया। उस समय गांव में ढ़ाका जाट, इन्दोरिया ब्राहाण, धामू खाती, सिद्धमुख नाई, रोहलण मेघवाल व मलकट नायक आदि जातियों को गांव में बसाया गया था।
गांव में माँ जगदम्बा माताजी के मंदिर की स्थापना करीब 250 वर्ष पूर्व विन्जाराम जी ढ़ाका के द्वारा की गईं। सन् 2008 से पूर्व ढ़ाका दादा के द्वारा ही मंदिर की पूजा पाठ का काम किया जाता रहा। 2008 में मंदिर की कमेटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष रतनलाल जी ढ़ाका को बनाया गया। उसके बाद से पण्डित श्री रामनिवास शर्मा द्वारा मंदिर में पूजा पाठ का काम किया जा रहा है। अब मंदिर में दानदाताओं के सहयोग से निर्माण कार्य किये जा रहे है।
उक्त जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान रतनलाल जी ढ़ाका (भाजपा चूरू जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ) के द्वारा दिनांक 8 मई, 2024 को उपलब्ध करवाई गई।