हेमन्त पुजारी
(छात्र प्रतिनिधि - राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर)
पिता - श्री नितिन पुजारी
माता - श्रीमती पुखराज देवी
जन्मतिथि - 15 मार्च, 1999
जन्म स्थान - सालासर
शिक्षा -
👉 कक्षा - 1 से 2 आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, सालासर
👉 कक्षा - 3 गोयनका पब्लिक स्कूल, लक्ष्मणगढ़
👉 कक्षा - 4 से 12 श्री आर. एन. पब्लिक शिक्षण संस्थान, सालासर
👉 बी.ए. (स्नातक) - राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
👉 एम.ए. (रनिंग) - राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
हेमन्त की राजनीतिक शुरूवात -
हेमन्त पुजारी विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य है। हेमन्त पुजारी के दादाजी स्व. देवकीनन्दन जी पुजारी समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे। पुजारी ने सुजानगढ़ पंचायत समिति में उप प्रधान व सालासर ग्राम पंचायत के सरपंच सहित कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वे गरीब को गणेश मानकर कार्य करते थे। उन्हीं की प्ररेणा से उनके पद्चिन्ह् पर चलकर हेमन्त पुजारी का राजनीतिक क्षेत्र में आकर जनसेवा करना मुख्य उद्देश्य है।