अंजना माता मंदिर का परिचय :
सालासर बालाजी धाम के 1 कि.मी. पूर्व दिशा में अंजनी माता का मन्दिर स्थित है। मन्दिर की स्थापना पं. पन्नारामजी भजनी द्वारा की गई। स्वपनादेश पाकर पन्नारामजी मातेश्वरी की आराधना में लग गये तथा तलाई में संवत 2020 ज्येष्ठ बदी पंचमी सोमवार को सीकर रावराजा कल्याणसिंहजी ने अंजनी माता मन्दिर बनवाया तथा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मंदिर में माँ अंजनी की गोद में बाल हनुमान विराजित है। शनैः शनैः यहाँ भी दर्शनार्थियों का आवागमन बढ़ता जा रहा है।
अंजनी माता की आरती
ऊँ जय अंजनी माता, मैया जय अंजनी माता।
कपि केसरी महारानी, हनुमत की माता।।
ॐ जय अंजनी माता..
चार भुजा अति सुन्दर, शीश मुकुट सोहे, मैया शीश...
गल मोतियन की माला, दर्शन मन मोहे।।
ॐ जय अंजिनी माता ...
आदि कुमारी माता, शक्ति जगदम्बा, मैया शक्ति...
उमा रमा ब्रहाणी, त्रिभुवन जन अम्बा।।
ॐ जय अंजिनी माता ...
पन्नाराम सुखदाता, जिन पर कृपा करी, मैया जिन...
रचना रूचिर रचाई, सालासर नगरी।।
ॐ जय अंजनी माता ...
सिद्ध पीठ यह मातु, हरि की नाम करण कीन्हा,
मैया नामकरण.... भजनी दास तिहारो, तिन कोवर दीन्हा।।
ॐ जय अंजनी माता.....
यह आरती माताजी की, जो कोई नर गावे, मैया जो कोई...
हनुमान जी की कृ्पा से जग में, सुख समृद्धि पावे ।।
ॐ जय अंजनी माता.....