Search
Add Listing

Welcome Kanakmal Katara (MLA)

पिता का नाम श्री नगजी कटारा
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 4/5/1957 फलातेड़ (भीलूड़ा), सागवाड़ा
शिक्षा स्‍नातक (बी.ए.), राज शिक्षक प्रशिक्षण विद्धालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर
स्‍नातक (बी.एड.), कोटा विश्‍वविद्धालय, कोटा
जीवनसाथी का नाम श्रीमती राधा एवं श्रीमती काली
विवाह की तिथि 15/8/1993
बच्चों की संख्या 4 पुत्र एवं 1 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर 9414104796
सदस्य श्रेणी अ.ज.जा.

 

 

पद
1998-03 सदस्य, ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा
2003-08 सदस्य, बारहवीं राजस्थान विधान सभा
08/04/2003-05/12/2003 सदस्य, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्‍बन्‍धी समिति, राजस्थान विधान सभा
1994-1997 सदस्य, पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय तथा संचार समिति, राज्य सभा
1994-1997 सदस्य, श्रम एंव कल्‍याण, राज्य सभा
08/12/2003 - 10/12/2008 मंत्री, कार्यकाल, राजस्थान सरकार
09/12/2003 - 25/12/2007 मंत्री, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 10/12/2008 मंत्री, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 10/12/2008 मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 25/12/2007 मंत्री, नागरिक उडड्यन विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 25/12/2007 मंत्री, स्टेट मोटर गैराज विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 25/12/2007 मंत्री, सम्पदा विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 25/12/2007 मंत्री, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान सरकार

राजनीतिक पद
  जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी
1990-1993 संगठन मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, बांसवाड़ा
1996-1998 प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
1999-2001 प्रदेश अध्यक्ष, जनजाति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
2000-2003 प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान

अन्य पद
  सदस्य, जीव जन्‍तु कल्‍याण बोर्ड, भारत सरकार
1999 सदस्य, स्‍थायी सदस्‍य, केन्‍द्रीय रेल मंत्रालय

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी वर्ष 1977 में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुड़कर वर्ष 1982 तक विद्या निकेतन, डूँगरपुर में कार्य करते हुए वनवासी कल्‍याण परिषद्, विश्‍व हिन्‍दु परिषद्, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, भारत विकास परिषद् इत्‍यादि में विविध क्षेत्रों में दायित्‍वों का निर्वहन किया । विद्या निकेतन, डॅूंगरपुर हेतु गोकुलपुरा मेंं भवन निर्माण कराने में सक्रिय योगदान । वर्ष 1982 से 1992 तक राजकीय सेवा छोड़कर सागवाडा जिला डूँगरपुर विद्या निकेतन में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्‍त हुए । कार्यकाल के दौरान विद्या निकेतन के लिए 125 बीधा जमीन उपलब्‍ध करवाकर जन सहयोग से 20 लाख रूपये से अधिक की राशि का भवन एवं सभागार का निर्माण करवाया ।
अभिरुचि जन सेवा व समाज सेवा
खेलकूद हॉकी, फुटबाल कबड्डी व खो-खो
सम्मान एवं पुरस्कार 'राणा पुंजा' पुरस्‍कार से सम्‍मानित
सामाजिक कार्यकलाप सागवाडा जिला डूँंगरपुर में दूरदर्शन केन्‍द्र स्‍थापित करवाया । लम्‍बे संघर्ष के बाद सागवाडा जिला डूँगरपुर में महाविद्यालय की स्‍वीकृति करवाकर 84 बीधा भूमि आवंटित करवाते हुए सांसद कोटे से भवन का निर्माण करवाया । राज्‍य सभा के कार्यकाल में डूँगरपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में विकास कार्य हेतु 8.50 करोड़ रूपये का सम्‍पूर्ण खर्च अपने कोटे से कर राज्‍य सभा में कीर्तिमान कायम किया । कारगिल में शहीद हुये राजस्‍थान के विभिन्‍न 5 जिलों में शहीदों के नाम 22 लाख रूपये से सामुदायिक भवन निर्माण ।
स्थायी पता ग्राम फलातेड़, पोस्ट भीलूड़ा तहसील सागवाड़ा, डूंगरपुर (2) एकलव्‍य कॉलोनी, कला राठौड़, आसपुर मार्ग, सागवाड़ा, डूंगरपुर
स्थानीय पता 47, सिंविल लाइन्‍स, जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 12 डूंगरपुर सागवाड़ा (अ.ज.जा.) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 18 55128    श्री सुरेन्‍द्र कुमार (मत 36845)
 अन्तर - 18283
2. 11 डूंगरपुर सागवाड़ा (अ.ज.जा.) भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव 105 54341 दिनांक 12/12/2002 को उप-चुनाव में निर्वाचित  श्री सुरेन्‍द्र कुमार (मत 40236)
 अन्तर - 14105


राज्यसभा सदस्यता

क्र.सं. अवधि चुनाव क्षेत्र दल चुनाव निर्विरोध
1. 1994 -1997 राजस्थान भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव हां

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Best Venus

Rajasthanlink.com