Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Nisa Foundation, Kishangarh Renwal (Jaipur) Rajasthan

प्रिय अभिभावक/छात्र/छात्रा,
निशा फाउंडेशन का उद्देश्य कक्षा 9 व 10 में विज्ञान संकाय के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करना और विज्ञान का मूलभूत सिद्धांत समझाना। कक्षा 11 व 12 में गणित व जीव विज्ञान में साइंस के कंसेप्ट क्लियर करके उन्हें नीट आईआईटी, नेवी, एयरफोर्स जैसे एग्जाम स्कोर सफलतापूर्वक 12वीं कक्षा के साथ फाइट कर सके इसके लिए गुणवता युक्त शिक्षा देने का काम किया जाता है। जिससे बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का विकास हो सके। कृषि विज्ञान के छात्रों को 11वीं व 12वीं के साथ जेट आईसीआर जैसे एग्जाम की तैयारी करवाना और कृषि विषय के प्रति रुचि पैदा करना। 
निशा फाउंडेशन में बच्चों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाकर बच्चों के बौद्धिक मानसिक व शारीरिक विकास करके एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना वह गुरुकुल जैसा माहौल देखकर बच्चों को शिक्षा देना है।

निदेशक
बी.आर.टोडावत

About Us

JET Foundation संस्था परिवार की ओर से ...
प्रिय अभिभावक/छात्र/छात्रा,

किसी व्यक्ति, परिवार, समाज एवं देश की प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली इस विषय तथ्य पर निर्भर करती है कि उसकी शिक्षा का स्वरूप किस प्रकार का है। शिक्षा व्यक्ति के जीवन की सम्पूर्ण तैयारी मानी जाती है और यह सबल सुनियोजित व पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करती है। शिक्षा मनुष्य की प्रवृत्ति को मुक्त करने के लिए है लेकिन वर्तमान शिक्षा प्रणाली ने एक प्रतियोगिता का रूप धारण कर लिया है जहां पर कुछ विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन, ज्ञान व कौशल की आवश्यकता है जिसके लिए एन.आई.एस.ए. कॉचिंग कराने में सफल हुआ है। इस काम के लिए संस्था के सदस्य ही टीचिंग कराते है। हमें उम्मीद है कि इस संस्था में अध्ययन के लिए बिताया गया समय न केवल सुखद रहेगा बल्कि आपको जीवन में आगे बढ़ाता रहेगा।

शुभेच्छु
संस्था परिवार

संस्था का उद्देश्य -
1. देश में कृषि के समग्र विकास के लिए कार्य करना एवं कृषि शिक्षा का प्रसार करना।
2. विद्यार्थियों को कृषि संकाय में उच्च अध्ययन के लिए प्रात्साहित करना।
3. राजस्थान में सभी कृषि महाविद्यालयों में B.Sc. (Ag.) Hons, B.Sc. (Hons Sc.) B.Sc. (Forestry), B.Sc. (Hortecuture) प्रवेश के लिए राजस्थान के कृषि विश्व विद्यालयों द्वारा आयोजित जेट परीक्षा पाठ्यक्रम का आयोजन करना।

क्यों NISA से Selection अधिक होते है? क्यों हम राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे पाए ...
1. विद्यार्थियों के हम 60 - 60 के बैंच बनाते है।
2. Exam. ds Sloved Questions करवाते है।
3. Syllabus समय पर करवाते है।
4. संस्था की गाइड $ प्रिंटेड नॉट्स देते है।
5. फॉर्म संस्था भरती है व परीक्षा भी संस्था खुद के साधनों से दिलवाती है। अर्थात् सम्पूर्ण सुविधा देती है।
6. निःसन्देह कोई भी काम की मजबूत प्लानिंग ही उसकी आधारशीला होती है।
7. सक्षम, अनुभवी, ऊर्जावान व मजबूत टीम।
8. अतिरिक्त कक्षाऐं।
9. छात्रावास के लिए बेहतरीन वातावरण।
10. लाईब्रेरी सुविधा।

छात्र/छात्राओं के लिए अलग - अलग छात्रावास -
छात्र/छात्राओं के लिए अलग - अलग छात्रावास की सुविधा है जिसमें उनको अपने कपड़े, बिस्तर, खाने के बर्तन, तेल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि सामान स्वयं को लाना होता है।

छात्राओं के लिए प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति -
राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विज्ञान से करने वाली राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को अपने नियमित अध्ययन के दौरान प्रतिवर्ष कक्षा के दौरान 5000/- एवं स्नातक में 10000/- एवं स्नातकोतर में 20000/- रूपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है।

योग्यता -
जेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कृषि विज्ञान/जीव विज्ञान/गणित/गृह विज्ञान में से किसी भी संकाय में 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है 5 प्रतिशत अंको की छूट देय है। इस वर्ष सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।

परीक्षा के लिए आवेदन: NISA द्वारा भरा जाता है -
परीक्षा तिथि: परीक्षा मई के अंत या जून माह में आयोजित की जाती है।
नोट: इस परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली होती है। इसलिए सही उतर के 4 अंक प्राप्त होते है। परन्तु गलत उतर का 1 अंक काटा जाता है।

कृषि क्षेत्र में कैरियर स्नातक (B.Sc.) Ag. Hons. के बाद -

* बैंक के लिए पद आरक्षित।
* सहायक कृषि अधिकारी।
* ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक।
* प्रयोगशाला तकनीकी सहायक।
* प्राइवेट (खाद्द, बीज, उर्वरक, कीटनाशी आदि) कम्पनियों में
* गैर सरकारी संगठनों में।
* खाद्द, बीज, विपणन हेतु लाइसेन्स।

स्नातकोत्तर (M.Sc. Ag.) के बाद -

* सम्पूर्ण राजस्थान में सीमित सीटें होने के कारण रोजगार के अवसर अधिक।
* राजस्थान सरकार द्वारा भविष्य में सम्पूर्ण कृषि विद्यालय खोलने की योजना के कारण रोजगार के अधिक अवसर।
* सभी बैंको में कृषि अधिकारी के पद आरक्षित।
* जिला स्तर पर निदेशक, उप निदेशक, कृषि अधिकारी के पद।
* तहसील स्तर पर ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी के पद।
* राजस्थान में 5 कृषि विश्वविद्यालय, 22 विश्वविद्यालय, अनेक कृषि अनुसंधान केन्द्र (ARS), कृषि अनुसंधान उप केन्द्र(ARSS), 42 कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK), असंख्य गैर सरकारी संगठनों इत्यादी में कृषि वैज्ञानिक, प्रोफेसर, सह-प्रोफेसर, तकनीकी विशेषज्ञ इत्यादी के अनेक पद।
* उच्च अध्ययन हेतु शिक्षावृत्ति (Fellowsksip)
* विदेशों में रोजगार हेतु सुअवसर।
* विभिन्न योजनाओं हेतु बैंको द्वारा न्यूनतम मूल्य पर भूमि आवंटन।
* किसान कॉल सेन्टर में कृषि स्नात्तकों को रोजगार।
* एग्रीक्लिनिक एवं एग्री बिजनेस हेतु नाबार्ड द्वारा कृषि स्नातकों को अधिक अनुदान पर ऋण सुविधा।
* भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट तथा ग्रामीण एवं शहरी विकास का कार्यक्रमों में कृषि स्नातक एवं कृषि स्नातक एवं कृषि स्नातकोत्तर छात्रों को रोजगार के अवसर।

Contact Us

Address - Nisa Campus Bag, Janpat Road, Kishangarh Renwal (Jaipur) Rajasthan
Email ID - nisarenwal@gmail.com
Mobile No. - 9694888058, 9414747220
Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Best Venus

Rajasthanlink.com