Search
Add Listing

Welcome Dr. Phool Chand Bhinda (MLA)

 डॉ. फूल चन्द भिण्डा

पिता का नाम स्व. श्री घासीलाल भिण्‍डा
माता का नाम स्‍व. श्रीमती प्रभा देवी
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 9/11/1951 ग्राम जगतपुरा, तहसील शाहपुरा, जिला जयपुर
शिक्षा स्‍नातकोत्तर (एम.ए.), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
स्‍नातकोत्तर (एम.कॉम), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
उच्‍च शिक्षा (एम.फिल), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
उच्‍च शिक्षा (पीएच.डी.), महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती विश्‍वविद्धालय, अजमेर
जीवनसाथी का नाम श्रीमती मोहरी देवी
विवाह की तिथि 6/6/1971
बच्चों की संख्या 1 पुत्र एवं 3 पुत्री
व्यवसाय सरकारी सेवा
दूरभाष  
मोबाइल नंबर 9929214270
सदस्य श्रेणी सामान्य
 
 
 
पद
2008-13 सदस्य, तेरहवीं राजस्थान विधान सभा
2013-18 सदस्य, चौदहवीं राजस्थान विधान सभा
02/04/2014-12/12/2018 सदस्य, जन लेखा समिति, राजस्थान विधान सभा
16/04/2009-31/03/2012 सदस्य, पुस्तकालय समिति, राजस्थान विधान सभा
16/05/2012-09/12/2013 सदस्य, पिछड़े वर्ग के कल्‍याण सम्‍बन्‍धी समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
2006 से सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
2006-2008 संगठन मंत्री, संभाग प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी
जुलाई,2009 सदस्य, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी

अन्य पद
1977-2003 सदस्य, आर.एस.एस.जयपुर (विभिन्‍न पदों पर ) जिला कार्यवाह, अलवर कार्यवाह, जयपुर प्रान्‍त सह-कार्यवाह, चित्तौड़गढ़ प्रान्‍त सम्‍पर्क प्रमुख
1992-1998 सदस्य, राष्‍ट्रीय कार्यकारी मण्‍डल, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ
1984-1998 सदस्य, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा
1986-1998 जिला प्रमुख, विद्या भारती विद्यालय, भारतीय शिक्षा समिति, राजस्‍थान
1975-2006 सरकारी सेवा, व्‍याख्‍याता (आर्थिक प्रशासन)

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्‍ट्रीय) के प्रदेश स्‍तर पर 28 वर्ष तक सदस्‍य एवं प्रदेश उपाध्‍यक्ष व प्रदेश संयुक्‍त मंत्री भी रहे । प्रदेश मंत्री, राजस्‍थान शिक्षक संघ (राष्‍ट्रीय) । 21 वर्ष तक सदस्‍य, राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय पाठ्यक्रम समिति । सदस्‍य माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड पाठयक्रम समिति ( दो बार ) । 1975-2006 राजस्‍थान के राजकीय महाविद्यालय तथा राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय में व्‍याख्‍याता पद पर कार्य किया । 2004-2008 कार्यवाहक उप निदेशक, उच्‍च शिक्षा, राजस्‍थान सरकार । सदस्‍य, सीनेट, राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय (दो बार) । 23 राष्‍ट्रीय सेमीनारों व 45 राष्‍ट्रीय स्‍तरीय सेमीनारों में पत्र प्रस्‍तुत किये ।
प्रकाशन मुद्रा एवं अधिकोषण, राजस्‍थान की अर्थव्‍यवस्‍था, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, आर्थिक एवं वित्तीय अध्‍ययन, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था एवं आर्थिक भूगोल, भारतीय आर्थिक प्रशासन, मुद्रा व बैंकिंग, भारत में नियोजन एवं आर्थिक विकास, सहकारिता, भारत में आर्थिक विकास, सहकारिता, भारत में आर्थिक पर्यावरण, व्‍यावसायिक बजटन आदि 11 पुस्‍तकें तथा राष्‍ट्रीय स्‍तर की पत्रिकाओं में 13 लेख प्रकाशित
सम्मान एवं पुरस्कार यू.जी.सी. द्वारा राष्‍ट्रीय एसोसिएशनशिप के लिए चयन, शिक्षक शोधवृति दो वर्ष
सामाजिक कार्यकलाप 1977-2003 संघ के जयपुर प्रान्‍त में आर.एस.एस. के जिला कार्यवाह, विभाग कार्यवाह, सह प्रान्‍त कार्यवाह तथा चित्तौड़ प्रान्‍त में सम्‍पर्क एवं बौद्धिक प्रमुख रहे । 1986-1998 जिला प्रमुख, विद्या भारती विद्यालय, भारतीय शिक्षा समिति, राजस्‍थान । 1992-1998 सदस्‍य, राष्‍ट्रीय कार्यकारी मण्‍डल, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ । 1984-1998 सदस्‍य, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ।
स्थायी पता वार्ड नं. 15, श्‍याम कॉलोनी, शाहपुरा, जयपुर ।
स्थानीय पता 9/11, विधायक नगर (पूर्व), जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 14 जयपुर विराटनगर (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 102 57902    श्री रामचन्‍द्र सराधना (मत 48504)
 अन्तर - 9398
2. 13 जयपुर विराटनगर (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 102 26660    रामचन्‍द्र सराधना (मत 22582)
 अन्तर - 4078

Contact Us

Gallery - Photos

Best Venus

Rajasthanlink.com