Search
Add Listing

Welcome Gul Mohammad Mansuri (MLA)

 श्री गुल मोहम्मद मंसूरी

पिता का नाम श्री हाजी छत्तर खां
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 15/8/1945
शिक्षा स्‍नातक (बी.ए.),
जीवनसाथी का नाम श्रीमती माफिया बेगम
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 3 पुत्र
व्यवसाय उद्योगपति
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी मुस्लिम
 
 
पद
1977-80 सदस्य, छठी राजस्थान विधान सभा
29/10/1977-17/02।980 सदस्य, गृह समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  उपाध्यक्ष, राजस्‍थान नवयुवक मंडल, रिक्‍शा चालक संगठन, जयपुर हाथ ठेला मजदूर संघ, विभिन्‍न चौकडि़यों की विकास समितियों एवं सिटी क्‍लब फुटबाल के प्रधान

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी वर्ष 1957 में प्रदेश में हुए फीस वृद्धि विरोधी आन्‍दोलन में अपने साथियों की अगुवाई की । वर्ष 1963-1964 में राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय द्वारा बी.ए. में उत्तीर्ण करने के लिए अंग्रेजी विषय में 80प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने हेतु बनाये गये कानून को समाप्‍त कराने के लिए चलाये गये आन्‍दोलन में भाग लिया । इस कानून को वापस कराने में सफलता प्राप्‍त की । छात्र आन्‍दोलन में निरन्‍तर हिस्‍सा लिया । पीडि़त एवं अभावग्रस्‍त छात्रों का सहयोग किया ।
जेल यात्रा श्री गोकुल भाई भट्ट के नेतृत्‍व में नशाबंदी के लिए धरना में शामिल और 1974 में नशाबंदी संघर्ष समिति के मंत्री के रूप में आठ माह तक आन्‍दोलन चलाया, सामूहिक गिरफ्तारी दी और जेल गये ।
सामाजिक कार्यकलाप अखिल भारतीय जमीयतुल मन्‍सूर की राजस्‍थान शाखा के संयोजक की हैसियत से दहेज विरोधी प्रथा का विरोध और अनेक सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आज भी जुटे हुए है । जमात के संगठन को जिला व तहसील स्‍तर पर पहुंचाया । श्री जय प्रकाश नारायण जी के सर्वोदय के सिद्धान्‍त समग्र क्रांति का आधार बने इस मान्‍यता के साथ श्री जे.पी. के सम्‍पूर्ण क्रांति के आव्‍हान पर सक्रिय रूप से जुटे ।
स्थायी पता 761, सार्दुलसिंह की नाल, गणगौरी बाजार, जयपुर
स्थानीय पता 761, सार्दुलसिंह की नाल, गणगौरी बाजार, जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 6 जयपुर जौहरी बाजार (सामान्य) जनता पार्टी आम चुनाव 39 26535    श्री मोहम्‍मद गट्टार अली (मत 8714)
 अन्तर - 17821

Contact Us

Gallery - Photos

Best Venus

Rajasthanlink.com