राजस्थान में 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना के बारे में जाने :
👉 मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में पंजीकृत उपभोक्ता 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली योजना में अपनी पात्रता की जाँच कर स्वयं की छत पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने के लिए अपनी सहमति यहाँ दर्ज कराएं। यह योजना चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी।
👉 पात्र उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट का रूफ टॉप सोलर लगाने पर 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली मिलेगी।
👉 पात्र उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर रजिस्टर्ड वेंडर्स का चयन कर रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगवाना होगा।
👉 रूफ टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना के पश्चात पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत देय केन्द्रीय वित्तीय सहायता रूपये 33,000 प्राप्त होगी।
👉 राज्य सरकार द्वारा पात्र उपभोक्ता को रूपये 17,000 की वित्तीय सहायता एवं एक स्मार्ट मीटर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
पंजीकरण प्रक्रिया :
👉 12 अंकीय के नम्बर दर्ज करें।
👉 पात्रता की वर्तमान स्थिति देखें।
👉 ओटीपी दर्ज कर पुष्टि करें।
👉 पात्रता होने पर डेटा की पुष्टि करें।
👉 रजिस्टर पर क्लिक करें -
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न-1: योजना क्या है?
👉 राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 150 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से प्रति माह 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाना होगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार यह योजना चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी।
प्रश्न-2: इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
👉 वे सभी उपभोक्ता जो 'मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना' में पंजीकृत हैं, इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
प्रश्न-3: वित्तीय सहायता कितनी प्रदान की जाएगी?
👉 रूफ टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना पर उपभोक्ता को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देय केंद्रीय वित्तीय सहायता के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा रुपये 17,000 की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, उपभोक्ता को एक स्मार्ट मीटर भी निःशुल्क दिया जाएगा।
प्रश्न-4: क्या सोलर संयंत्र लगाने के बाद बिजली बिल में कोई राशि देनी होगी?
👉 सोलर संयंत्र स्थापना के पश्चात पात्र उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्राप्त होगी। यदि किसी माह में उपभोग 150 यूनिट से अधिक होता है, तो अतिरिक्त यूनिट हेतु निर्धारित दर से भुगतान करना होगा।
प्रश्न-5: आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
👉 उपभोक्ता अपने संबंधित डिस्कॉम की डिस्ट्रीब्यूशन फ्रैंचाइज़ी पोर्टल https://rajapi.cescrajasthan.co.in:8040 पर ऑनलाइन आवेदन अथवा निकटतम उपखण्ड कार्यालय में सहमति पत्र (Consent Form) जमा कर सकते हैं।
👉 इसके पश्चात, पात्र उपभोक्ता 'PM Surya Ghar National Portal' पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न-6: सोलर संयंत्र का स्वामित्व किसका होगा?
👉 स्थापित सोलर संयंत्र का स्वामित्व पूर्णतः उपभोक्ता का होगा।
प्रश्न-7: बिजली बिल कैसे तैयार किया जाएगा?
👉 रूफ टॉप सोलर संयंत्र का मीटर Net Metering arrangement के अंतर्गत लगाया जाएगा। यदि सौर ऊर्जा उत्पादन उपभोग से अधिक है, तो उपभोक्ता को शून्य बिल (Zero Bill) जारी किया जाएगा। यदि उपभोग 150 यूनिट से अधिक है, तो अतिरिक्त यूनिट हेतु ऊर्जा शुल्क देना होगा। बिलिंग नेट मीटरिंग व्यवस्था के माध्यम से की जाएगी।
प्रश्न-8: शिकायत या जानकारी कहाँ प्राप्त की जा सकती है?
👉 उपभोक्ता कार्यदिवसों में संबंधित डिस्कॉम की डिस्ट्रीब्यूशन फ्रैंचाइज़ी क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा योजना संबधित शिकायत भी कर सकते हैं।
प्रश्न-9: योजना का उद्देश्य क्या है?
👉 इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करना, घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में राहत प्रदान करना तथा सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना है।