Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Ramchandra (MLA)

श्री रामचन्द्र

पिता का नाम श्री गजानन्द
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 17/9/1900 झालावाड़
शिक्षा स्‍नातक (बी.ए.), इलाहाबाद विश्‍वविद्धालय
स्‍नातक (बी.एससी.), आगरा कॉलेज, आगरा
जीवनसाथी का नाम श्रीमती चाँद कंवर
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 3 पुत्र एवं 2 पुत्री
व्यवसाय अध्यापक
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी अ.जा.

 

 

पद
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा
09/05/1957-14/04/1961 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा
14/04/1961- सदस्य, प्राक्‍कलन समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  अध्यक्ष, दलित वर्ग संघ, झालावाड़
  सदस्य, श्री भवानी क्‍लब, झालावाड़
  सदस्य, हरिजन सेवक संघ, झालावाड़

राजनीतिक पद
  सदस्य, कांग्रेस पार्टी

अन्य पद
1922 अध्‍यापक, सरकारी हाई स्‍कूल

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी 1933 में जब राजस्‍थान में सर्वप्रथम हरिजन सेवक संघ की स्‍थापना अजमेर में हुई । राजस्‍थानी राज्‍यों से मैं ही इस संघ का हरिजन सदस्‍य चुना गया । और 1934 में महात्‍मा गांधी जी ने राजस्‍थान का दौरा किया मैं स्‍वागत समिति का सदस्‍य चुना गया । झालावाड़ में मेरे प्रयास से हरिजन सेवक संघ की स्‍थापना सर्व प्रथम राजस्‍थान में हुई । भारत सरकार ने 1 अप्रेल, 1957 से देश भर में सिक्‍कों की नवीन दशमलव प्रणाली जारी करने की घोषणा कर दी किन्‍तु इसके लिए कोई सरल और सुगम गुर का निर्माण नहीं किया जिसके द्वारा सुविधापूर्वक सिक्‍कों के मूल्‍य का परिवर्तन किया जा सके । केवल एक सारणी तैयार की है जिसे देखकर एक प्रकार के सिक्‍कों का मूल्‍य दूसरे प्रकार के सिक्‍कों में मालूम किया जा सकता है । व्‍यवहारिक रुप में यह कार्य सुविधाजनक नहीं है क्‍योंकि लोगों को प्रत्‍येक समय सारणी पर निर्भर रहना पड़ेगा । इस दुविधा को दूर करने के लिए मैंने एक सरल गुर मालूम कर लिया है । ताकि लोग इसका लाभ उठाकर सारणी के झंझट से बचें ।
अभिरुचि अध्‍ययन, शिक्षा सुधार, वाद-विवाद एवं जनहित कार्य
खेलकूद विद्धार्थी एवं शिक्षण काल में हॉकी एवं फुटबाल
प्रकाशन (1) प्रेक्‍ट्रीकल ज्‍योग्राफी फार हाई स्‍कूल (2) झालावाड़ राज्‍य का भूगोल (3) भोैगोलिक परिभाषाएं (4) हाई स्‍कूल उपयोगी गणित (बीज गणित) की पुस्‍तक
विशेष अभिरुचि अंधों को शिक्षा में मेरी सदा से रुचि रही है । मैंने अंग्रेजी ढंग की अंधों की शिक्षण प्रणाली का बिना किसी की सहायता के स्‍वयं अध्‍ययन किया और कई अंधे बालकों को शिक्षा दी । अंधों को सरल और सुगम हिन्‍दी लिपि में शिक्षा देने के लिये मैंने 10-12 वर्षों के सतत् परिश्रम से एक नई हिन्‍दी लिपि का अविष्‍कार किया ।
सम्मान एवं पुरस्कार अपने काम की सरकार तथा कालेज के अध्‍यक्षों से कई प्रशंसा-पत्र प्राप्‍त किये हैं
स्थायी पता मोची पाड़ा, झालावाड़
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 झालावाड़ डग (अ.जा.) कांग्रेस आम चुनाव 129 25683    श्री दुलीचन्‍द बलाई (मत 6161)
 अन्तर - 19522

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 0+0

Best Venus

Rajasthanlink.com