Search
Add Listing

Welcome Mahadev Prasad Banka (MLA)

श्री महादेव प्रसाद बंका

पिता का नाम श्री कालू राम
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 1/3/1922 बगड़, जिला झुन्‍झुनूं
शिक्षा व्‍यावसायिक शिक्षा (विशारद), हिन्‍दी विश्‍वविद्धालय, इलाहाबाद
माध्‍यमिक बिड़ला हाई स्‍कूल, पिलानी
जीवनसाथी का नाम श्रीमती नंदनी देवी
विवाह की तिथि 3/5/1936
बच्चों की संख्या 1 पुत्र एवं 5 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी अ.जा.
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 29/12/2002 / 24/2/2003

 

 

पद
1952-57 सदस्य, पहली राजस्थान विधान सभा
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा
10/10/1955-05/12/1956 सदस्य, याचिका समिति, राजस्थान विधान सभा
14/05/1957-04/04/1958 सदस्य, प्राक्‍कलन समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  अध्यक्ष, बापू छात्रावास, झुन्‍झुनूं
  सदस्य, इन्‍द्रा गांधी बालिका निकेतन, अरडावता, जिला झुन्‍झुनूं
  संरक्षक, अखिल भारतीय परगणित जाति सेवा संघ, हरिद्वार
1955 उपाध्यक्ष, राजस्‍थान प्रदेश दलित वर्ग संघ, जयपुर

राजनीतिक पद
  सदस्य, कांग्रेस पार्टी

अन्य पद
  सदस्य, जिला बोर्ड, झुन्‍झुनूं
  सदस्य, भूतपूर्व सैनिक संस्‍था, जिला झुन्‍झुनूं
  सदस्य, जिला समाज कल्‍याण बोर्ड, झुन्‍झुनूं
27/03/1944-12/10/1949 सदस्य, इण्डियन पायोनिर कॉपोरेशन
05/06/1939-23/02/1941 सदस्य, टाईम कीपर, बिरला जूट मिल्‍स, बिलासपुर, बंगाल
01/10/1941-01/04/1949 सदस्य, टाईम कीपर, बरूच फाइन कॉटन मिल्‍स, बरूच (गुजरात)
1951 सदस्य, नगर पालिका, बगड़,
1951 चेयरमैन, नगर पालिका, बगड़, झुन्‍झुनूं

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी हरिजनों के पानी पीने के कष्‍ट निवारण हेतु जिले भर में 600 कुओं एवं 50 कुंड जन साधारण के सहयोग से निर्माण । 5 हरिजन छात्रावासों के चलाने की प्रेरणा देकर 700 हरिजन विद्धार्थीयों को शिक्षा उत्‍थान । 10 हाई स्‍कूल, 21 मिडिल स्‍कूल तथा अनेक औषधालय व प्राथमिक पाठशालाओं के भवन का निर्माण करवाना, ज्‍यादा नाज उपजाऊ आन्‍दोलन को सहयोग देने हेतु 100 हरिजन परिवारों को राज्‍य सरकार द्वारा जमीन दिलवाना । कम से कम 1000 हरिजन परिवारों के मुकदमों की पैरवीकर आपसी समझौता करवाना । खाद्ध संस्‍थान खुलवाने में योग देना ।
अभिरुचि गरीबों की तन मन से सेवा करना ।
खेलकूद देशी खेल खेलना
विशेष अभिरुचि हास्‍य रस के नाटक तथा सामाजिक उत्‍थान हेतु अच्‍छी पुस्‍तकें व लोक गीत
सामाजिक कार्यकलाप हरिजन छात्रावास चलाना, रात्रि पाठशाला चलाना, हरिजन मौहल्‍लोें की सफाई, हरिजन बच्‍चों के रहन-सहन के उद्देश्‍यों को बतलाना, छुआछूत मिटाने में विशेष योग्‍य देना । गांवों में पानी के कुएं खुदवाना तथा गांवों के लड़के व लड़कियों को पढ़ाने के लिए जन साधारण को उत्‍साहित करना । भूतपूर्व सैनिकों के कल्‍याण हेतु कार्य करना । हरिजन उत्‍थान हेतु हर सम्‍भव कार्य करना । मृतक भोज रोकने में योग देना ।
स्थायी पता बगड़, जिला झुन्झुनूं
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 झुन्झुनूं खेतड़ी (अ.जा.) कांग्रेस आम चुनाव 89 11539    श्री शिव नारायण (मत 8275)
 अन्तर - 3264
2. 1 झुन्झुनूं खेतड़ी (अ.जा.) कांग्रेस आम चुनाव 92 10926    श्री वाकू राम यादव (मत 10814)
 अन्तर - 112

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 2+2

Best Venus

Rajasthanlink.com