निदेशक की कलम से ...
शुरूआत हमेशा छोटी होती है, लेकिन सही दिशा में रखा हुआ कदम आपको मंजिल तक अवश्य पहुँचाता है। कम समय में अभ्यार्थियों को सक्षम टीम द्वारा अध्यापन कराने से निरन्तर सफलता ने दिखा है कि हम सही रास्ते पर है। फौजी डिफेन्स एकेडमी नहीं बल्कि एक परिवार है। जहाँ अभ्यार्थी सफलता का मूलमंत्र सीखते है। बाहरी चकाचैंध एवं आडम्बर से दूर एक ऐसा परिवार जहां शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों की एक टीम प्रत्येक अभ्यर्थी के निरन्तर मार्गदर्शन हेतु कार्यरत है। अभ्यर्थी भी दूर-दराज से आकर ऐसा अनुभव करता है जैसे वह एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक परिवार से दूर कुछ समय के लिए दूसरे बड़े परिवार का हिस्सा बन गया हो। फौजी डिफेन्स एकेडमी वर्तमान अभ्यार्थियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण एवं पूर्व में चयनित सफल विद्यार्थियों के द्वारा समय - समय पर दिये जाने वाले ‘‘टिप्स’’ उनमें नवऊर्जा एवं उमंग का संचार करते रहते हैं।
विश्वास रखिए, प्रत्येक अभ्यार्थी की सफलता का सपना अब उसका अकेले का अथवा उसके परिवार का ही नहीं बल्कि इस सपने से अब एक और परिवार भी जुड़ गया है - फौजी डिफेन्स एकेडमी, पिलानी
आपका कॅरियर कोई, किस्मत का खेल नही
अब ये हमारी जिम्मेदारी भी...
निदेशक - बलबीर जांगिड़