आदर्श मारवाड़ शिक्षण संस्थान, खारी खुर्द की स्थापना 1 जुलाई, 2020 को की गई। संस्था का उद्देश्य क्षेत्र के नन्हें - नन्हें बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ - साथ उनका सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय डूडीयो का बास खारी खुर्द ग्राम में संचालित है। जिसकी ग्राम पंचायत मुख्यालय भवाद से करीब 3 किमी. व तहसील मुख्यालय बावड़ी से करीब 15 किमी. एवं जिला मुख्यालय जोधपुर से 35 किमी. की दूरी है। विद्यालय हिन्दी माध्यम में कक्षा 1 से 8 तक संचालित है।
निदेशक की कलम से ...
किसी राष्ट्र का निर्माण वहाँ के शिक्षा के स्तर पर निर्भर करता है। अतः हमारा नैतिक दायित्व है कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य पर आधारित उच्छी शिक्षा दें। शिक्षा मनुष्य की वह नींव है जिस पर मनुष्य का भविष्य निर्मित होता है। आदर्श मारवाड़ शिक्षण संस्थान के मेरे सभी वरिष्ठ अधिकारी, सहकर्मी, शिक्षक और कर्मचारी अपने पूरे समर्पण भाव के साथ शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए सार्थक प्रयास कर रहे है।
आदर्श मारवाड़ शिक्षण संस्थान में छात्र - छात्राओं एवं अभिभावको का स्वागत करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
‘‘धन्यवाद’’
निदेशक
आदु राम डुडी