शहीद हीरासिंह जाट (सिपाही) का जीवन परिचय:
शहीद हीरासिंह जाट (सिपाही) का जन्म राजस्थान के करौली जिले की हिण्डौन सिटी तहसील के मुकन्दपुरा गांव में ही श्री भागमल एवं श्रीमती धर्मो देवी के घर में हुआ था। इनकी पत्नि का नाम श्रीमती उर्मिला देवी है।
वर्तमान निवास स्थान:
परसुराम कॉलोनी, महवा रोड़, हिण्डौन सिटी (करौली)
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद हीरासिंह जाट (सिपाही) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है।