शहीद सुरेन्द्र सिंह शेखावत (नायक) का जीवन परिचय:
शहीद सुरेन्द्र सिंह शेखावत (नायक) का जन्म 02 सितम्बर, 1977 को राजस्थान के नागौर जिले की कुचामन सिटी तहसील के हुड़ील गांव में ही श्री देवीसिंह एवं श्रीमती मंगेज कंवर के घर में हुआ था। इनकी पत्नि का नाम श्रीमती भंवर कंवर है।
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद सुरेन्द्र सिंह शेखावत (नायक) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है।