होटल गुरू कृपा में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कमरे -
रेस्टोरेन्ट में खाने की सुविधा व व्यवस्था निम्न प्रकार से मिलेगी -
होटल गुरू कृपा, बुटाटी धाम द्वारा संचालित रेस्टोरेन्ट में धाम पर आये हुए हर रोगी को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से शुद्ध, स्वच्छ खाने की व्यवस्था रहती है। यहां खाने में थाली व ऑर्डर दोनों सिस्टम है। सुबह नाष्ता, दोपहर व रात्रि में खाना की गई व्यवस्था की समय सारणी के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। यहां पर नाष्ते व
खाने का समय इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है -
सुबह नाष्ता - 7 बजे से 9 बजे के बीच
दोपहर में खाना - 11 बजे से 2 बजे तक
रात्रि में खाना - 7: 30 बजे से 9: 30 बजे तक
यहां पर फिक्स थाली में 6 रोटी, एक सब्जी, दाल या कढ़ी, चावल व सलाद दिया जाता है। इसके अलावा पनीर, मटर पनीर, षिमला मिर्च पनीर, बटर पनीर, शाही पनीर, सेव टमाटर, आलु मटर, प्याज, प्याज टमाटर, दाल फ्राई आदि ऑर्डर पर तैयार की जाति है। इनके अलावा नाष्ते में पोहा, मेगी, मसाला घी, आलु पराठा, आलु प्याज पराठा, खिचड़ी, दलिया, दही, चावल, दाल पानी आदि उपलब्ध है। जो ग्राहक के ऑर्डर के अनुसार तैयार करके दिये जाते है।
होटल गुरू कृपा में श्रद्धालुओं के वाहन खड़े करने के लिए निःषुल्क पार्किंग स्थल -
होटल गुरू कृपा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेयरी -