आओ चलें व्यवस्था परिवर्तन की ओर...
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ...
हमारा मिशन
👉 कर्ज मुक्त किसान
👉 कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली
👉 प्रत्येक खेत को पानी
👉 प्रत्येक हाथ को काम
👉 गाँवों से पलायन रोककर गाँवों में रोजगार उपलब्ध करवाना
👉 किसानों के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागु करवाना
👉 एमएसपी पर खरीद का राइडर हटवाकर किसान की पूरी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदना
👉 एमएसपी पर खरीद गारंटी का कानून बनवाना
👉 भय मुक्त, अपराध मुक्त एवम् भ्रष्टाचार मुक्त नव राजस्थान का निर्माण करना
👉 सेना में केन्द्र की अग्निपथ योजना को बंद करवाकर पुरानी तर्ज पर सेना भर्तियों का आयोजन पुनः शुरू करवाना
👉 सरकारी महकमों में रिक्त पड़े पदों को भरना
👉 युवाओं को समय पर बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाना
👉 युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोड मेप बनाकर उसका क्रियान्वयन करना
👉 युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाकर नशा मुक्त राजस्थान बनाना
👉 ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगति को दूर करवाते हुए ओबीसी वर्ग के युवाओं को उनका हक दिलवाना
👉 भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कार्य करते हुए हर भर्ती हेतु निश्चित भर्ती कैलेंडर निकलवाना
👉 टोल मुक्त राजस्थान
👉 प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलवाने का अधिकार सुनिश्चित करवाना
👉 प्रदेश में सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति करवाना
👉 ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाना
👉 पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करवाना
👉 किसानों को उनकी खातेदारी में खनन पट्टे (लाइम स्टोन, बजरी सहित अन्य खनिज) दिलवाने जिसमे मालिकाना हक किसान का हो ऐसी खनिज नीति बनवाना
👉 चिट फंड कम्पनियों द्वारा जनता से ठगी गई राशि पुनः पीड़ित व्यक्ति को दिलवाना
👉 प्रदेश की जनता को बजरी माफिया व खनन माफिया से मुक्ति दिलवाना