Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Rashtriya Loktantrik Party (RLP)

Welcome Rashtriya Loktantrik Party (RLP)

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक पंजीकृत और राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है जिसकी स्थापना राजस्थान के नागौर संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सदस्य हनुमान बेनीवाल ने 29 अक्टूबर 2018 को की। यह दल देश का 59वाँ और राजस्थान का पहला पंजीकृत क्षेत्रीय दल है जिसे हाल ही के लोकसभा चुनाव के बाद निर्धारित अहर्ताएं पूर्ण करने के कारण भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गयी।

वर्तमान में इस दल से राजस्थान राज्य विधानसभा में 3 विधायक और भारतीय निम्न सदन (लोकसभा) में एक सदस्य है। पूर्व में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में इस दल से तीन सदस्य निर्वाचित हुए जिनमे से खींवसर से निर्वाचित सदस्य हनुमान बेनीवाल गत लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के कारण खींवसर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुऐ जिसमे हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल विधायक निर्वाचित हुए है

प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम को लेकर वर्ष 2018 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना हुई और आरएलपी सदैव प्रदेश के जमीनी स्तर के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर उठाती रही है। राजस्थान में सकारात्मक विकल्प बन प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ध्येय है, आम आदमी, गरीब, पिछड़े और दलित तथा अल्पसंख्यक को प्रत्येक वर्ग के वंचित और शोषित तबके को उसका हक दिलवाने के लिए आरएलपी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है और प्रत्येक व्यक्ति को उसका संविधान प्रदत हक मिलें और गांव-ढ़ाणी में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सत्ता में भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो तथा प्रदेश का किसान व युवा खुशहाल बने इस सपने को लेकर लगातार संघर्ष जारी है और जनता के आशीर्वाद से ही आरएलपी को राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्जा भी प्राप्त हुआ। आप सभी के साथ व सहयोग से जनहित के लिए सदैव संघर्ष जारी रहेगा।
 
                         आरएलपी ने विधानसभा व लोकसभा में सबसे अधिक जनहित के मुद्दे उठाए और राजस्थान में विपक्ष की अग्रणी भूमिका निभाते हुए बढ़ते अपराधो, राज्य में हुए घोटालों के खिलाफ प्रखर आवाज उठाई और युवाओं की आवाज को बुलंद किया साथ ही लोकसभा में प्रदेश की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने व राजस्थान के लोकहित से जुड़े तमाम मामलों को प्राथमिकता से उठाया और किसान आंदोलन के समर्थन में देश की सत्ता को छोड़कर सड़क पर लंबे समय तक संघर्ष किया व किसान विरोधी तीनों काले कानून वापिस करवाकर अंहकारी किसान विरोधी सरकार को झुकाया तथा जनहित को ही सदैव सर्वोपरी माना।
आपका
हनुमान बेनीवाल
सुप्रीमो - आरएलपी
(सांसद - नागौर)

About Us

आओ चलें व्यवस्था परिवर्तन की ओर... 

 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ...

 
हमारा मिशन
 
👉 कर्ज मुक्त किसान
 
👉 कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली
 
👉 प्रत्येक खेत को पानी
 
👉 प्रत्येक हाथ को काम
 
👉 गाँवों से पलायन रोककर गाँवों में रोजगार उपलब्ध करवाना
 
👉 किसानों के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागु करवाना
 
👉 एमएसपी पर खरीद का राइडर हटवाकर किसान की पूरी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदना
 
👉 एमएसपी पर खरीद गारंटी का कानून बनवाना
 
👉 भय मुक्त, अपराध मुक्त एवम् भ्रष्टाचार मुक्त नव राजस्थान का निर्माण करना
 
👉 सेना में केन्द्र की अग्निपथ योजना को बंद करवाकर पुरानी तर्ज पर सेना भर्तियों का आयोजन पुनः शुरू करवाना
 
👉 सरकारी महकमों में रिक्त पड़े पदों को भरना
 
👉 युवाओं को समय पर बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाना
 
👉 युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोड मेप बनाकर उसका क्रियान्वयन करना
 
👉 युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाकर नशा मुक्त राजस्थान बनाना
 
👉 ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगति को दूर करवाते हुए ओबीसी वर्ग के युवाओं को उनका हक दिलवाना
 
👉 भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कार्य करते हुए हर भर्ती हेतु निश्चित भर्ती कैलेंडर निकलवाना
 
👉 टोल मुक्त राजस्थान
 
👉 प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलवाने का अधिकार सुनिश्चित करवाना
 
👉 प्रदेश में सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति करवाना
 
👉 ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाना
 
👉 पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करवाना
 
👉 किसानों को उनकी खातेदारी में खनन पट्टे (लाइम स्टोन, बजरी सहित अन्य खनिज) दिलवाने जिसमे मालिकाना हक किसान का हो ऐसी खनिज नीति बनवाना
 
👉 चिट फंड कम्पनियों द्वारा जनता से ठगी गई राशि पुनः पीड़ित व्यक्ति को दिलवाना
 
👉 प्रदेश की जनता को बजरी माफिया व खनन माफिया से मुक्ति दिलवाना
 

 

Contact Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुख्यालय

📍   

📱 9414118677

📧  @gmail.com

🔮 https://bit.ly/3LJvzwz

 Google Location :

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 6+6

Best Venus

Rajasthanlink.com