शहीद मोहन काठात (ग्रेनेडियर) का जीवन परिचय:
शहीद मोहन काठात (ग्रेनेडियर) का जन्म 15 जुलाई, 1976 को राजस्थान के पाली जिले की रायपुर तहसील के सोढपुरा (रामपुरा) गांव में ही श्री बाबू काठात एवं श्रीमती फूंदी देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह अजमेर जिले की मसूदा तहसील के मात का बाडिया (झाक) गाँव के श्री खीमा काठात एवं श्रीमती रेहमती देवी की पुत्री शांति देवी के साथ हुआ। इनके एक संतान हुई। इनके संतान पुत्री कमला काठात का जन्म 12 मई, 1999 को हुआ।
सेवाकाल:
परिजनों के अनुसार मोहन काठात 28 जून, 1995 मे ग्रेनेडियर सेंटर जबलपुर के 16वीं ग्रेनेडियर्स में जीडीआर के पद पर भर्ती हुये थे। 08 मई, 1999 को कारगिल बॉर्डर पर ऑपरेशन विजय के दौरान पाकिस्तानी घुस्पेठियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे।
मैडल व सम्मान:
जबलपुर मे ट्रेनिंग के दौरान अव्वल दर्जे की ट्रेनिंग के उपलक्ष मे जीआरसी सेंटर मे कमाण्डेंट के द्वारा सम्मानित किया गया था।
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद मोहन काठात (ग्रेनेडियर) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है। शहीद के नाम गांव मे विद्यालय संचालित है। शहीद ग्रेनेडियर मोहन काठात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोढपुरा (रायपुर) पाली।
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता:
शहीद मोहन काठात (ग्रेनेडियर) के परिवारजन, शहीद वीरांगना श्रीमती शहीद देवी, शहीद पुत्री कमला काठात