Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Kirodi Lal Meena (MLA)

 श्री किरोड़ी लाल मीणा

पिता का नाम श्री मनोहर लाल मीणा
माता का नाम श्रीमती फूला देवी
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 3/11/1951 खोहरा (धौला कुआं) तहसील महवा, जिला दौसा
शिक्षा स्‍नातक (एम.बी.बी.एस.), सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
जीवनसाथी का नाम श्रीमती गोलमा
विवाह की तिथि 3/3/1961
बच्चों की संख्या -
व्यवसाय चिकित्सक
दूरभाष 01412373047
मोबाइल नंबर 9414077707
सदस्य श्रेणी अ.ज.जा.
 
 
 
पद
1985-90 सदस्य, आठवीं राजस्थान विधान सभा
1989-91 सदस्य, नौवीं लोक सभा
1998-03 सदस्य, ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा
2003-08 सदस्य, बारहवीं राजस्थान विधान सभा
2008-13 सदस्य, तेरहवीं राजस्थान विधान सभा
2013-18 सदस्य, चौदहवीं राजस्थान विधान सभा
2009-14 सदस्य, पंद्रहवीं लोक सभा
01/02/1999-20/04/2000 सदस्य, प्राक्कलन समिति (क), राजस्थान विधान सभा
01/05/2017-28/03/2018 सदस्य, सदाचार समिति, राजस्थान विधान सभा
02/04/2014-20/04/2016 सदस्य, प्राक्कलन समिति (ख), राजस्थान विधान सभा
13/04/2009-29/05/2009 सदस्य, राजकीय उपक्रम समिति, राजस्थान विधान सभा
15/01/2008-10/12/2008 सभापति, प्राक्कलन समिति (ख), राजस्थान विधान सभा
1985-1988 सदस्य, अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान विधान सभा
1989-1991 सदस्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति, लोक सभा
1989-1991 सदस्य, परामर्शदात्री समिति, लोक सभा
1990-1991 सदस्य, संयुक्‍त समिति, लोक सभा
20/04/2015-28/03/2018 सदस्य, नियम समिति/नियम उप समिति, राजस्थान विधान सभा
27/04/2016-28/03/2018 सदस्य, सामान्य प्रयोजनो सम्बन्धी समिति, राजस्थान विधान सभा
08/12/2003 - 24/12/2007 मंत्री, कार्यकाल, राजस्थान सरकार
09/12/2003 - 24/12/2007 मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार
31/05/2004 - 24/12/2007 मंत्री, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, राजस्थान सरकार
29/06/2004 - 24/12/2007 मंत्री, श्रम एवं नियोजन विभाग, राजस्थान सरकार

सामाजिक पद
  अध्यक्ष, राजस्‍थान आदिवासी मीणा सेवा समिति, ढेकड़ा समलेटी

राजनीतिक पद
  नेता, नेशनल पीपुल्‍स पार्टी विधायक दल
  सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भारतीय जनता पार्टी (चार बार)
  सदस्य, राष्‍ट्रीय परिषद, भारतीय जनता पार्टी, (चार बार)
1981-84 जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, सवाई माधोपुर
1985-86 प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
1986-88 प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्‍थान
1993-97 प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
1998 उपाध्यक्ष, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष, अनुसूचित जन जाति मोर्चा
1998-99 उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान
2002-03 प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजस्‍थान

अन्य पद
1990 सदस्य, इंण्डियन पार्लियामेण्‍ट्री ग्रुप
1998-2000 सदस्य, वन्‍य जीव सलाहकार मण्‍डल, राजस्‍थान
1995-98 जिला प्रमुख, जिला परिषद्, दौसा
1986 निदेशक, भूमि विकास बैंक, हिण्‍डौन

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी छात्र जीवन में ही राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्‍बद्ध । सरदार पटेल मेडिकल कॉंलेज में अध्‍ययनरत रहते हुए आपातकाल के दौरान मीसा एवं डी.आई.आर. में गिरफ्तार । 1978 में एम.बी.बी.एस. पास करके 2 वर्ष सरकारी सेवा । सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, अलवर आदि जिलों में जन समस्‍याओं के निवारण हेतु आन्‍दोलनों का आयोजन । अनुसूचित जन जाति के गरीब छात्रों की शिक्षा में अभिवृद्धि हेतु जयपुर व दौसा में छात्रावास के निर्माण में योगदान । पुलिस अत्‍याचारों यथा पुलिस हिरासत में हत्‍या, थाने में बलात्‍कार आदि के विरूद्ध विभिन्‍न आन्‍दोलनों का नेतृत्‍व । सीमेन्‍ट फैक्‍ट्री, जयपुर उद्धोग, जिला सवाई माधोपुर के हजारों श्रमिकों के साथ जयपुर में धरना, प्रदर्शन व जेल भरो आन्‍दोलन । लाठी चार्ज में 12/12/1988 को गंभीर रुप से घायल । हिरासत में उपचार । महीनों लम्‍बी जेल यात्रा । कुख्‍यात दस्‍यु सरगना भगवान सिंह के आंतक से मुक्ति के लिए हजारों लोगों के साथ बीहड़ों में 5 दिवसीय पदयात्रा । कुख्‍यात डकैत भंवर मीणा के खिलाफ पदयात्रा । उदयपुर में आदिवासियों की भुखमरी पर आन्‍दोलन एवं जेल । गोपालगढ़ (भरतपुर) प्रकरण में आन्‍दोलन व गिरफ्तारी । धौलपुर-बाड़ी के खान माफियों के विरूद्ध 'जिसका हथौड़ा उसकी खान' संकल्‍प सहित श्रमिक आन्‍दोलन का संचालन ।
अभिरुचि समाज सेवा, अध्‍ययन एवं वृक्षारोपण
खेलकूद कबड्डी एवं वॉलीबाल
विदेश यात्रा संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (दो बार) एवं नेपाल
सामाजिक कार्यकलाप राम मन्दिर निर्माण हेतु अयोध्‍या में गिरफ्तारी । भाजपा की एकता यात्रा के तहत दिल्‍ली की तिहाड़ जेल यात्रा । महिला उत्‍पीड़न, शोषण एवं दलित अत्‍याचारों के विरुद्ध विभिन्‍न आन्‍दोलनों का नेतृत्‍व किया और पीडि़तों को न्‍याय दिलाया । राज्‍य सरकार के सहयोग से दौसा, सवाई माधोपुर, करौली एवं बाड़ी (धौलपुर) क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य जैसी मूलभूत सुविधाओं का जाल बिछाया । जन सेवार्थ वृक्षारोपण, नेत्र चिकित्‍सा शिविर, रक्‍तदान शिविर का अयोजन तथा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये सहायता कार्यक्रमों का आयोजन । कारगिल संघर्ष में शहीद हुए दौसा, करौली एवं सवाई माधोपुर जिलों के सैनिक परिवारों को आर्थिक सहयोग । जन आन्‍दोलनों, सामाजिक आन्‍दोलनों एवं विकास कार्यों के माध्‍यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उत्‍थान हेतु सतत् रुप से प्रयत्‍नशील । सुनामी एवं भूकम्‍प, बाढ़ पीडि़त लोगों को आर्थिक सहयोग हेतु जन जागरण अभियान ।
स्थायी पता खोहरा (धौला कुआं), जिला दौसा
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 14 दौसा लालसोट (अ.ज.जा.) नेशनल पीपुल्‍स पार्टी आम चुनाव 31 43887    
 अन्तर - 43887
2. 13 करौली टोडाभीम (अ.ज.जा.) निर्दलीय आम चुनाव 33 87239 लोक सभा सदस्‍य निर्वाचित होने के कारण त्‍याग-पत्र  श्री मातादीन (मत 53327)
 अन्तर - 33912
3. 12 सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 26 71574    श्रीमती यास्मिन अबरार (मत 41488)
 अन्तर - 30086
4. 11 सवाई माधोपुर बामनवास (अ.ज.जा.) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 20 40385    श्री भरतलाल (मत 27230)
 अन्तर - 13155
5. 8 सवाई माधोपुर महवा (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 19 37228    श्री हरीसिंह (मत 36050)
 अन्तर - 1178


लोकसभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. चुनाव क्षेत्र दल चुनाव कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 15 दौसा (सामान्य) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 433666    श्री कबीर रब्‍बानी (मत 295907)
 अन्तर - 137759
2. 9 सवाई माधोपुर (अ.जा.) भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव 374601    श्री राम कुमार (मत 176468)
 अन्तर - 198133


राज्यसभा सदस्यता

क्र.सं. अवधि चुनाव क्षेत्र दल चुनाव निर्विरोध
1. 2010 राजस्थान A.B.H.M.S. आम चुनाव हां

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Best Venus

Rajasthanlink.com