Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Ramsingh (MLA)

श्री रामसिंह

पिता का नाम श्री नाथूसिंह
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 8/1/1911 जगमोदा
शिक्षा माध्‍यमिक हर्बट कॉंलेज, कोटा
जीवनसाथी का नाम  
विवाह की तिथि 0/0/1935
बच्चों की संख्या 4 पुत्र एवं 3 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 31/7/1981 / 14/9/1981

 

 

पद
1962-67 सदस्य, तीसरी राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
  सदस्य, स्‍वतंत्र पार्टी

अन्य पद
  सदस्य, भूमि आबंटन समिति
  सदस्य, राेजगार कमेटी
  सदस्य, लोन कमेटी
  सरकारी सेवा, सवाई मान गार्डस्, जयपुर
  प्रधान, पंचायत समिति, खण्‍डार, सवाई माधोपुर
  निदेशक, सेन्‍ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, सवाई माधोपुर
  निदेशक, प्राथमिक भूमि बंधक बैंक, सवाई माधोपुर
1952 सरपंच, ग्राम पंचायत, डागरवाड़ा

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी अपनी हाईस्‍कूल शिक्षा के पश्‍चात् सन् 1932 में जयपुर लान्‍सर्स में कमीशन नौकरी के लिए शामिल हुआ । 1940 तक लेफ्टिेन्‍ट पद से नौकरी में निम्‍न काेर्स पास किये । (1) पैक ट्रांसपोर्ट कोर्स, जयपुर 1935 में (2) स्‍माल आर्मस कोर्स पचमड़ी सन् 1937 में (3) शोर्ट टेक्टिकल कोर्स जयपुर सन् 1936 तत्पश्‍चात् सन् 1940 में सवाई मान गार्डर्स में ट्रांसफर होकर जयपुर स्‍टेट के बाहर चला गया । बलोचिस्‍तान में करीब 10 माह रहे उसे अर्से में मैने अम्‍बाला जाकर वैटनिरी प्राथमिक उपचार कोर्स पास किया । सन् 1942 में मिश्र में 4 जूनियर आफिसर मोटर मैक्निक काेर्स पास किया उसके पश्‍चात् कछावा होर्स में बुला लिया गया । वहां केैप्‍टन स्‍काड्रन कमाण्‍डर सन् 1944 तक रहा । सन् 1944 के दिसम्‍बर में मेजर सैकिन्‍ड इन कमाण्‍ड कछावा होर्स हो गया । सन् 1949 में पेन्‍शन ले ली ।
अभिरुचि मेरी रुचि फाइन आर्ट्स क्‍लासेज, राजस्‍थानी भाषा है । मेरा समय अधिकतर अध्‍ययन में व्‍यतीत होता है । घुड़सवारी का तथा शिकार का
खेलकूद हॉकी एवं फुटबाल
विशेष अभिरुचि सामाजिक कार्य एवं जन सेवा
स्थायी पता ग्राम धीरोली, पोस्‍ट लहसोड़ा, जिला सवाई माधोपुर
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 3 सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर (सामान्य) स्वतंत्र पार्टी आम चुनाव 148 25729    श्री आबिद अली (मत 9918)
 अन्तर - 15811

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 2+2

Best Venus

Rajasthanlink.com