शहीद बनवारीलाल बगड़िया (सिपाही) का जीवन परिचय:
शहीद बनवारीलाल बगड़िया (सिपाही) का जन्म 15 जुलाई, 1977 को राजस्थान के सीकर जिले की नेछवा तहसील के सिगडोला छोटा गांव में ही श्री भंवरलाल बगड़िया एवं श्रीमती चावली देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के राजपुरा गाँव के श्री उमाराम एवं श्रीमती ज्ञानी देवी की पुत्री संतोष देवी के साथ 04 जून 1993 मे हुआ।
सेवाकाल:
परिजनों के अनुसार शहीद बनवारी लाल बगड़िया (सिपाही) 28 अप्रैल 1996 को भारतीय थल सेना की 4 जाट रेजीमेन्ट में सिपाही के पद पर बरेली मे भर्ती हुये थे। 15 मई, 1999 को कारगिल युद्ध मे ऑपरेशन विजय मे काकसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते समय शहीद हो गये। इस समय शहीद बनवारी लाल बगड़िया (सिपाही) के पद पर कार्यरत थे।
शहीद स्मारक स्थल :
शहीद बनवारी लाल बगड़िया शहीद स्मारक स्थल गाँव सिगडोला छोटा मे बना हुआ है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण सीकर जिले के अन्य सेना अधिकारी व सरकारी अधिकारी, परिवारजन एवं ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद बनवारीलाल बगड़िया (सिपाही) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है।
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता:
शहीद बनवारी लाल बगड़िया के परिवारजन, छोटा भाई सीताराम बगड़िया