शहीद विनोद कुमार नागा (सिपाही) का जीवन परिचय:
शहीद विनोद कुमार नागा (सिपाही) का जन्म 01 नवम्बर, 1976 को राजस्थान के सीकर जिले की सीकर तहसील के रामपुरा गांव में ही श्री भागीरथ सिंह एवं श्रीमती रूकमा देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह सीकर जिले की सीकर तहसील के चन्दपुरा गाँव के श्री सोहन लाल एवं श्रीमती प्रभाती देवी की पुत्री सुबीता देवी के साथ 07 अप्रैल, 1996 को हुआ। शहीद विनोद कुमार नागा के पिता श्री भागीरथ सिंह ने सन् 1971 की लड़ाई मे हिस्सा लिया और वो 18 रेजीमेन्ट मे थे और सन् 1994 मे सेवानिवृत हुए।
सेवाकाल:
परिजनों के अनुसार विनोद कुमार नागा़ (सिपाही) 06 अक्टूबर, 1994 को भारतीय थल सेना की 17 जाट रेजीमेंट में सिपाही के पद पर बरेली मे भर्ती हुये थे। 30 मई, 1999 को 17 जाट रेजीमेन्ट से कारगिल द्रास सेक्टर में ऑपरेशन विजय के दौरान जम्मू कश्मीर मे पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर रहे थे। इसी दौरान मुठभेड़ में विनोद कुमार नागा शहीद हो गये। इस समय शहीद विनोद कुमार नागा (सिपाही) के पद पर कार्यरत थे।
शहीद स्मारक स्थल:
शहीद विनोद कुमार नागा का शहीद स्मारक स्थल गाँव रामपुरा मे बना हुआ है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण श्रीमान अशोक गहलोत राजस्थान मुख्यमंत्री, सीकर जिले के अन्य सेना अधिकारी व सरकारी अधिकारी, परिवारजन एवं ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद विनोद कुमार नागा (सिपाही) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है। शहादत दिवस 30 मई को शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, जन्म दिवस 1 नवम्बर को शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को शहीद स्मारक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शहीद के नाम से गांव मे विद्यालय संचालित है। शहीद विनोद कुमार नागा राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा, सीकर।
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता:
शही विनोद कुमार नागा़ के परिवारजन, शहीद भाई भंवरलाल नागा।