Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Laduram Choudhary (MLA)

श्री लादुराम चौधरी

पिता का नाम श्री बालु राम चौधरी
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 0/0/0
शिक्षा साक्षर
जीवनसाथी का नाम श्रीमती राधा देवी
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 3 पुत्र एवं 3 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य

 

 

पद
1952-57 सदस्य, पहली राजस्थान विधान सभा
1952-57 सदस्य, पहली राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  अध्यक्ष, स्‍वागताध्‍यक्ष, अखिल भारतीय जाट महासभा 33वां अधिवेशन, जयपुर
1945-1960 सदस्य, कार्यकारी सदस्‍य, आल इण्डिया जाट महासभा

राजनीतिक पद
  सदस्य, अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस
  सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्‍थान
1947 सदस्य, प्रजा मण्‍डल, जयपुर
1947 सभापति, कांग्रेस पार्टी, फुलेरा
1951-1952 उप सभापति, जिला कांग्रेस कमेटी, सीकर

अन्य पद
1948 तक सदस्य, जिला बोर्ड, मालपुरा
  सभापति, किसान सहकारी भण्‍डार लिमिटेड, पलसाना, सीकर
  उप सभापति, जिला बोर्ड, सीकर

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी सन् 1942 से पूर्व रानीगंज (पश्चिम बंगाल) में सिनेमा, आटा चक्‍की तथा बिस्‍कुट फैक्‍ट्ररी आदि व्‍यापार था । जापान के हमले के बाद राजस्‍थान में आ गये । किसानों का सामाजिक तथा आर्थिक स्‍तर बढ़ाने के लिये सन् 1925 से प्रयत्‍नशील रहा हूँ । सीकर के जाट आन्‍दोलन में प्रमुख हाथ रहा । आर्थिक सहायता देकर कार्यकर्त्ताओं के साथ रहकर सीकर तथा झुन्‍झुनूं जिले के किसानों में जागृति फैलायी । आर्थिक सहायता देकर स्‍कूलें चलाई । सन् 1946 में जयपुर में हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के 33 वें अधिवेशन में सभापति एवं स्‍वागताध्‍यक्ष रक्षा मंत्री सरदार बलदेव सिंह के कार्यक्रम का था ।
अभिरुचि किसानों का संगठन बनाने में जागीरदारों द्वारा सन् 1944 में नौकरशाही हथकण्‍डों की मदद से भारत रक्षा कानून की दफा 38 में फौजियों को भर्ती होने से रोकने का इल्‍जाम लगा तथा कई अन्‍य कोशिशें की गई । बाद में जागीरदारों से डाकुओं का भय तथा जान व माल का खतरा रहते हुए भी पथ पर बढ़ते रहे और अब भी जागीरी जुल्‍मों के खिलाफ लोहा लेने में काफी खतरा उठाना पड़ता है । सारी दुविधायें दूर होकर कटंकाकीर्ण मार्ग भी सुगम हो जाता है और आज वह दिन आ गया है जब जागीरें समाप्‍त होने जा रही है ।
प्रकाशन सन् 1935 में आगरा से राजस्‍थान के किसानों में जन जागरण हेतु 'गणेश' नामक साप्‍ताहिक अखबार के प्रकाशनार्थ आर्थिक सहायता दी । आर्थिक सहायता देकर ठा. देशराज द्वारा लिखित 'जाट इतिहास' प्रकाशित कराया । 'मृतक बिरादरी' भोज नामक संकलन किसानों में फैली कुरीति पर बुलेटिन व पुस्तिका निकलवाकर किसानों में सुधार के कदम उठाये ।
सामाजिक कार्यकलाप किसानों की आर्थिक तथा सामाजिक उन्‍नति और इसी निमित्त जन जागरण की हमेशा कोशिश रहती है ।
स्थायी पता ग्राम गोर्धनपुरा, पलसाना, जिला सीकर
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 1 सीकर नीम-का-थाना 'ए' (सामान्य) कांग्रेस आम चुनाव 81 5186 चुनाव अवैध घोषित  श्री मोतोराम (मत 3226)
 अन्तर - 1960
2. 1 सीकर नीम-का-थाना 'ए' (सामान्य) कांग्रेस उप चुनाव 81 4115    श्री मदन सिंह ठाकुर (मत 4077)
 अन्तर - 38

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 7+7

Best Venus

Rajasthanlink.com