Search
Add Listing

Welcome Jagan Singh (MLA)

श्री जगन सिंह

पिता का नाम श्री गुलाब सिंह
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 1/1/1922 बाटड़ानाऊ, तहसील लक्ष्‍मणगढ़, जिला सीकर
शिक्षा स्‍नातकोत्तर (एम.ए.-राजनीति शास्‍त्र), लखनऊ विश्‍वविद्धालय, उत्तर प्रदेश
स्‍नातक (एलएल.बी.), लखनऊ विश्‍वविद्धालय, उत्तर प्रदेश
जीवनसाथी का नाम श्रीमती किशोरी देवी
विवाह की तिथि 1/1/1933
बच्चों की संख्या 7 पुत्र
व्यवसाय वकील/अधिवक्ता
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 22/6/2002 / 26/8/2002

 

 

पद
1962-67 सदस्य, तीसरी राजस्थान विधान सभा
1962-30/03/1963 सदस्य, अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति, राजस्थान विधान सभा
30/03/1963-09/04/1964 सदस्य, सरकारी आश्वासनो सम्बन्धी समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
1947 अध्यक्ष, जिला कांग्रेस, सीकर
8 जनवरी, 1944 अध्यक्ष, जिला प्रजा मण्‍डल, सीकर

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी बचपन से ही राजनीति में-सन् 1937 में स्‍थानीय राजनीति में हिस्‍सा लेना- तत्‍कालीन राज्‍य प्रजा मण्‍डल की गतिविधियों में भाग लेना आदि । बचपन से ही खेलकूद में दिलचस्‍पी रही 1 विद्धार्थी जीवन में शुरू से आखिर तक स्‍पोर्ट चैम्पियन रहा । लखनऊ विश्‍वविद्धालय में भी सन् 1945, 1946 दोनो साल स्‍पोर्ट चैम्पियन रहा और सन् 1946 में विश्‍वविद्धालय का स्‍पोर्टस कैप्टिन रहा । इसके साथ-साथ सामयकि राजनीतिक कार्यकलापों का अध्‍ययन और आवश्‍यकता पड़ने पर सीधे राजनीतिक उथल पुथल में पड़ जाना विशेष रुचि रही ।
अभिरुचि जिले में हिन्‍दू मुस्लिम दंगों को रोकने में सक्रिय होकर काम किया ।
सामाजिक कार्यकलाप सन् 1946 में पिलानी में 7 रोज का अनशन करना पड़ा । विद्धार्थियों की मांग स्‍वीकार करना पड़ा । विद्धार्थियों की मांग स्‍वीकार होने पर अनशन टूटा । सन् 1946 में लखनऊ विश्‍वविद्धालय में 4 रोज का अनशन करना पड़ा- स्‍पोर्टस सुपरिन्‍डेन्‍ट से सै‍द्धान्तिक मतभेद पर झगड़ा हुआ-4 रोज के अनशन के बाद स्‍वर्गीय आचार्य नरेन्‍द्र देव ने बीच बचाव करके स्‍पोर्टस सुपरिन्‍डेन्‍ट से अपनी गलती मनवाई और उस पर अनशन टूटा । सन् 1938 में स्‍वर्गीय जमनालाल बजाज के तत्‍कालीन जयपुर राज्‍य में प्रवेश निषेध पर चले आन्‍दोलन में सक्रिय भाग लिया - उस समय मुकुन्‍दगढ़ में आठवीं कक्षा का विद्धार्थी था । श्री कन्‍हैयालाल हैड मास्‍टर से आज्ञा लेकर आन्‍दोलन में पड़ा और स्‍थगित होने पर परीक्षा आठवीं कक्षा में बैठा - यहीं से राजनीति में सक्रिय रुप से पड़ने की नींव पड़ी ।
स्थायी पता सीकर
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 3 सीकर दांतारामगढ़ (सामान्य) कांग्रेस आम चुनाव 73 17327    श्री मदन सिंह (मत 16715)
 अन्तर - 612

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 4+4

Best Venus

Rajasthanlink.com