Search
Add Listing

आप सभी से निवेदन है कि लाॅक डाउन की पालना करें, घर पर ही रहें - सुरक्षित रहेें।

Welcome Mukesh Batar, Bataranau (Laxmangarh) Sikar

मुकेश बाटड़
प्रधानाचार्य
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया कनीराम (सुजानगढ़) चूरू
(पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी)

पिता - श्री गोपालसिंह बाटड़
माता - श्रीमती सोना देवी
जन्म तिथि - 1 सितम्बर, 1981
जन्म स्थान - बाटड़ानाऊ
विवाह तिथि - 22 जून, 2000
पत्नि - श्रीमती सरिता देवी

संतान
द्विया बाटड़ - कक्षा दस में अध्ययनरत (सत्र 2019-20)
पियुष बाटड़ - कक्षा सात में अध्ययनरत (सत्र 2019-20)

शिक्षा

एमएससी, बीएड, नेट, सेट
प्राथमिक से माध्यमिक तक की पढ़ाई गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बाटड़ानाऊ में हायर सैकण्डरी श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर से की। स्नातक (बीएसी - जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा रसायन विज्ञान) श्री कल्याण महाविद्यालय, सीकर से व अधिस्नातक भूगोल विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से उर्तीण की।

स्कूल जहां कार्य किया

1. अध्यापक पद पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुजीयानाऊ (लक्ष्मणगढ़) सीकर
     (1 माह)
2. वरिष्ठ अध्यापक के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाचीवाद बड़ा (फतेहपुर) सीकर
     (29 अप्रैल, 2005 से 16 सितम्बर, 2013 तक साढ़े 8 वर्ष)
3. प्रधानाध्यापक के पद पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सिवाना (बाड़मेर)
     (17 सितम्बर, 2013 से 29 सितम्बर, 2015 तक 2 वर्ष)
4. प्रधानाध्यापक के पद पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गुडावड़ी (सुजानगढ़) चूरू
     (अक्टूबर, 2015 से 20 जुलाई, 2017 तक 2 वर्ष)
5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मथुरागिरी समाधी कपूरिया (ओसियां) जोधपुर
     (21 जुलाई, 2017 से 20 जून, 2018 तक 1 वर्ष)
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया कनीराम (सुजानगढ़) चूरू
     (21 जून, 2018 से लगातार)


विशेष

1. विद्यालय में प्रवेश उत्सव के दौरान नामांकन 280 से 500 तक पहुंचाने पर 15 अगस्त, 2015 को उपखण्ड स्तर पर (समदड़ी) बाड़मेर में सम्मानित
2. शहीद गिरधारीलाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गुडावड़ी (सुजानगढ़) चूरू में नामांकन वृद्धि व भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास हेतु सहयोग प्राप्त करने पर 26 जनवरी, 2017 को जिला स्तर पर सम्मानित
3. लीडरशिप पुरस्कार जिला स्तर पर डाइट चूरू में उपनिदेशिका श्रीमती गायत्री प्रजापत द्वारा सम्मानित
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया कनीराम (सुजानगढ़) चूरू में नामांकन वृद्धि व विद्यालय का भौतिक विकास करने पर 26 जनवरी, 2020 को सुजानगढ़ (चूरू) उपखण्ड स्तर पर सम्मानित

About Us

भूगोल विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय से 2005 में प्रथम श्रेणी से एम.एस.सी. उर्तीण की। तथा भूगोल विषय में नेट, सेट की डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त 22 मार्च 2005 में उच्च प्राथमिक विद्यालय बुजियानाऊ में अध्यापक के पद पर कार्यग्रहण किया। 29 अप्रैल 2005 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान विषय के पद पर कार्य ग्रहण किया। 8 वर्ष की सेवा के बाद आर.पी.एस.सी. द्वारा प्रधानाध्यापक के पद पर चयन होने पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बामसीन, जिला बाड़मेर में 17 सितम्बर 2013 को कार्य ग्रहण किया। यहां 15 अगस्त 2015 को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। 1 अक्टूबर 2015 को रामावि गुडावड़ी जिला चूरू में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य ग्रहण किया। विद्यालय में शैक्षिक व भौतिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाकर श्रेष्ठ संस्था प्रधान के रूप में 26 जनवरी 2017 को जिला स्तर पर सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। पदौन्नित पर प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मथरागिरी समाधि कपूरिया में 20 जुलाई 2017 को कार्य ग्रहण किया। 21 जून 2018 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया कनीराम में कार्य ग्रहण करने उपरान्त विद्यालय में शैक्षिक तथा भौतिक विकास को ऊंचाईयों के शिखर पर पहुंचायाँ। विद्यालय का नामांकन सत्र 2019-20 में 280 से बढ़कर 515 हुआ तथा परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशन हुआ। तथा बोर्ड के मापदण्डानुसार विद्यालय फाइव स्टार श्रेणी में शामिल हुआ।

 

 

Contact Us

मुकेश बाटड़
गाँव - बाटड़ानाऊ
तहसील - लक्ष्मणगढ़
जिला - सीकर (राजस्थान)
पिन कोड - 332311
मोबाईल नम्बर - 9461535154, 7742515434
ईमेल आईडी - batarmukesh@gmail.com
 

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Achievement

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Best Venus

Rajasthanlink.com