Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Hari Prasad Yadav (MLA)

श्री हरिप्रसाद यादव

पिता का नाम श्री बालूराम
माता का नाम  
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 23/9/1921 सनवाड़, तहसील मावली, जिला उदयपुर
शिक्षा व्‍यावसायिक शिक्षा (साहित्‍य रत्‍न), जैन मिडिल स्‍कूल, सनवाड़ (उदयपुर) चित्तौड़गढ़ व आमेट
जीवनसाथी का नाम श्रीमती हंसवती देवी
विवाह की तिथि 15/11/1940
बच्चों की संख्या 3 पुत्र एवं 2 पुत्री
व्यवसाय कृषि
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी अ.जा.
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 8/2/1988 / 21/9/1999

 

 

पद
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा
14/04/1961-01/03/1962 सदस्य, सरकारी आश्वासनो सम्बन्धी समिति, राजस्थान विधान सभा

सामाजिक पद
  अध्यक्ष, जिला दलित वर्ग संघ, उदयपुर
  अध्यक्ष, स्‍वागताध्‍यक्ष, मेवाड़ यादव युवक सभा
  मंत्री, वापा सेवक संघ, हीरावास, फतेहनगर
  मंत्री, स्‍वागत मंत्री, राजस्‍थान प्रदेश दलित वर्ग संघ केन्‍द्रीय अधिवेशन
  सदस्य, हरिजन सेवक संघ

राजनीतिक पद
  अध्यक्ष, प्रजा मण्‍डल कमेटी, भूपालसागर
  मंत्री, तहसील कांग्रेस कमेटी, भूपालसागर
  सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्‍य, कांग्रेस कमेटी, उदयपुर
  संयोजक, अखिल भारतीय कांग्रेस के 55 वे अधिवेशन के स्‍वयं सेवक दल

अन्य पद
  सदस्य, ग्राम पंचायत, भूपाल सागर
  सदस्य, राजस्‍थान समाज कल्‍याण बोर्ड
  सदस्य, राजस्‍थान ग्राम जल बोर्ड, उदयपुर
  पंच, ग्राम पंचायत, भूपाल सागर

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी हरिजन सेवक संघ के मंत्री श्री अमृत लाल, ठक्‍कर बापा एवं श्रीमती रामेश्‍वरी नेहरू उपाध्‍यक्ष, अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ का उदयपुर डिवीजन में दौरा करवाया तथा सभा सम्‍मेलन करवाकर हरिजन उत्‍थान की गतिविधि का अनुप्राणित किया । इसके अतिरिक्‍त भूपाल सागर में कृषकों के आर्थिक विकास हेतु समय समय पर कृषक सम्‍मेलन आयोजित कर कृषकों के बहुमुखी विकास हेतु कार्य किया व भूपाल सागर करेड़ा शूगर मिल में कृषकों से गन्‍ना बुवाने आदि के कार्य में सहयोग कर उनके आर्थिक हितों की रक्षा करने में सदैव प्रयत्‍नशील रहे । स्‍थानीय शूगर मिल के श्रमिकों का संगठन बनाकर उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव कार्य किया तथा उसकी कार्यकारिणी का सदस्‍य भी रहा ।
अभिरुचि जन सेवा तथा दलित जाति के उत्‍थान हेतु कार्य करना । संगीत
प्रकाशन राजस्‍थान साप्‍ताहिक पत्र, उदयपुर से प्रकाशित हो रहा है उसके सम्‍पादक एवं प्रकाशक
विशेष अभिरुचि प्राकृतिक स्‍थानों के भ्रमण द्वारा समय समय पर उनका निरीक्षण करना तथा वहां पर कवि गोष्‍ठी, संगीत आदि का आयोजन करना ।
सामाजिक कार्यकलाप सामाजिक सुधार हेतु भाषण, लेख आदि लिखकर प्रचार करना तथा संवाद आदि देकर जनभावना तैयार करना । दलित जाति के उत्‍थान हेतु दलित वर्ग संघ में कार्यकर्त्ता रहा ।
स्थायी पता भूपालसागर, जिला उदयपुर
स्थानीय पता  

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 उदयपुर बल्लभनगर (अ.जा.) कांग्रेस आम चुनाव 58 18026    श्री भैरूलाल (मत 5871)
 अन्तर - 12155

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 2+2

Best Venus

Rajasthanlink.com