राजगढ़ - ग्राम दयावठ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के पर्व को लेकर एक दिन पहले डीजे पर देशभक्ति गानों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा झण्डा लहराते हुए नजर आये साथ ही भारत माता व वीर शहीदों के नारे लगाये गये। प्रधानाचार्य श्री दीपचंद इन्दोरिया ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ओर देशभक्ति भाव के साथ विद्यालय के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर गांव में रैली निकाली। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में देशप्रेम की भावना का संचार होता है। इस दौरान पीईईओ श्रीमान हरिकृष्ण शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि श्री रमेश लोटासरा ,दयावठ एवं बिरमी खालसा विधालय स्टाफ, जगदीश बिजारणियां, राकेश, रोहताश, सुशीला, कौशल्या, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
