
अजय यादव (ओपीजेएस यूनिवर्सिटी) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओपीजेएस युनिवर्सिटी रावतसर कुंजला में झण्डा रोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीसी डॉ. नरेन्द्र त्यागी ने कहा कि तिरंगा झण्डा हमारे देश की आन, बान व शान है। उन्होने कहा वर्तमान समय में युवाओं को स्वतंत्रा सैनानियों व देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों की गाथाऐं पढ़नी चाहिए एवं उनसे उनको शिक्षा लेनी चाहिए। देश के विकास में अपना योगदान दे व नैतिक मूल्यों एवं स्वतंत्रता को जिम्मेदारी के साथ निर्वह करें। इस दौरान युनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक विक्रमसिंह, स्पेशल एजुकेशन हैड डॉ. इन्दु राणा, स्पेशल एजुकेशन असिस्टेन्ट प्रोफेसर रजत सरोहा, आईटी सैल हैड सोनू यादव, लॉ हैड एडवोकेट मनीष नाहर, डॉ. नरेन्द्र रे, रिसर्च डिपार्टमेन्ट के डॉ. राजकुमार, राकेश कुमार, सुनील यादव, सन्दीप यादव व अजय यादव (मंत्री) सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।