शहीद राजकुमार पूनियाँ (ग्रेनेडियर्स) का जीवन परिचय:
शहीद राजकुमार पूनियाँ (ग्रेनेडियर्स) का जन्म 10 अक्टूबर, 1976 को राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के भैंसली गांव में ही श्री शुभराम पूनियाँ एवं श्रीमती चन्द्रो देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह चूरू जिले की राजगढ तहसील के बुढ़ावास गाँव के श्री रामसिंह डला एवं श्रीमती रजो देवी की पुत्री सुमित्रा देवी के साथ 19 मई, 1995 को हुआ। इनके एक संतान हुई। इनके पुत्र सचिन पूनियां का जन्म 03 दिसम्बर, 1997 को हुआ।
सेवाकाल:
परिजनों के अनुसार राजकुमार पूनियां 24 अप्रैल, 1994 को भारतीय थल सेना की 18 ग्रेनेडियर रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। 24 मई, 1999 को दारस कारगिल में 18 ग्रेनेडियर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में राजकुमार पूनियां के गले व माथे में गोलियां लगी, जिससे वह शहीद हो गये। इस समय राजकुमार पूनियां लांस नायक के पद पर कार्यरत थे।
शहीद स्मारक स्थल:
शहीद राजकुमार पूनियां का शहीद स्मारक स्थल गाँव भैंसली मे बना हुआ है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण 12 फरवरी, 2004 को किया गया। श्रीमान भैरोसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति, श्रीमान राजेन्द्र राठौड़ केबिनेट व राज्य मंत्री, श्रीमान रामसिंह कस्वां सांसद चूरू, श्रीमान् शुभराम पूनियां शहीद पिता, वीरांगना श्रीमती सुमित्रा देवी, परिवारजन एवं ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थिति में कार्यक्रम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मैडल व सम्मान:
जोधपुर मे सेना मैडल प्राप्त किया।
शहीद की याद में कार्यक्रम:
शहीद राजकुमार पूनियाँ (ग्रेनेडियर्स) की स्मृत्ति में खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है। जन्म् दिवस के दिन शहीद प्रतिमा पर सामूहिक कार्यक्रम किया जाता है। एवं शहीद के नाम पर गांव में विद्यालय संचालित है। शहीद राजकुमार पूनियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैंसली (राजगुढ) चूरू।
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता:
शहीद राजकुमार पूनिया के परिवारजन, पुत्र सचिन पूनिया