श्री बाबा अतिथि भवन, सालासर के बारे मे:-
राजस्थान प्रदेश के चूरू जिले की धार्मिक नगरी सालासर धाम मे सन् 14 जुलाई 1997 मे श्री बाबा अतिथि भवन का निर्माण किया गया था। जो आज भी सालासर धाम मे संचालित है। केसर देव दुर्गा देवी चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट, गुहावटी (असम) के द्वारा यह भवन संचालित है।
सुविधा:-
1. श्री बाबा अतिथि भवन सालासर मे ठहरने की उतम व्यवस्था है।
2. श्री बाबा अतिथि भवन सालासर मे नहाने व धोने की उतम व्यवस्था है।
3. श्री बाबा अतिथि भवन सालासर सुचारू रूप से संचालित हैं।
4. श्री बाबा अतिथि भवन मे 8 एसी रूम व 12 नॉन एसी रूप उपलब्ध है।
दूरी:-
श्री बालाजी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।