भवन के बारे में ...
सालासर बालाजी धाम की पावन धरती पर, जनसेवा में सपर्पित है, चमेली देवी अग्रवाल मांगलिक भवन, चमेली देवी अग्रवाल सेवा सदन के पास, लक्ष्मणगढ़ रोड़ पर सालासर में स्थित है। भवन का उद्घाटन जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज के कर कमलों से 10 फरवरी, 2024 को किया गया।
भवन में सुविधायुक्त एग्जीक्यूटिव रूम एवं स्वीट रूम उपलब्ध हैं, जो आपको पांच सितारा होटल का अनुभव करवाते हैं। साथ ही 12000 स्क्वायर फीट का लगभग 750 लोगों की क्षमता वाला मेन फंक्शन एरिया है, जिसमें एक 24 फीट हाइट वाला पिलरलेस अद्भुत सुंदर हाल, फ्री फंक्शन लॉबी और प्री फंक्शन लाउंज शामिल है। इसके साथ ही यहां राजस्थानी संस्कृति पर आधारित लगभग 200 लोगों की क्षमता वाला 3000 स्क्वायर फीट का एक मिनी बैंक्विट हॉल, लगभग 800 से 1000 लोगों की क्षमता वाले 18000 स्क्वायर फीट तक फैले हुए एक बड़े उद्यान के साथ दो बड़े रसोई घर भी सम्मिलित है।
प्रकृति को हमारे सभी उत्सवों का सहभागी बनते हुए यहां एक 3500 स्क्वायर फीट का टेरेस लॉन व रूफटॉप भी मौजूद है।
यह मांगलिक भवन लगभग 250 लोगों के रहने और करीब 1000 लोगों के सभी तरह के मांगलिक, धार्मिक, विभिन्न त्योहारों के मिलन समारोह, सांस्कृतिक गीत संगीत के कार्यक्रम, आध्यात्मिक, व्यावसायिक, कॉर्पाेरेट, कला प्रदर्शनियां, सेमिनास आदि सभी तरह के इवेंट के लिए उपलब्ध है।