Search
Add Listing

Welcome Chameli Devi Agarwal Sabhagar, Salasar (Rajasthan)

सालासर कस्बे में श्री अंजनी माता मंदिर के पीछे सालासर धाम विकास समिति द्वारा संचालित श्रीमती चमेली देवी अग्रवाल सभागार एवं बाल उद्यान जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। भव्य हाल में 800 से 1000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता, 100 से 150 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजनालय, कैण्टीन सुविधा साथ में श्री बालाजी हनुमान जी के साक्षात दर्शन एवं सुन्दर हरा भरा उद्यान इन सबकी छटा देखते ही बनती है। राजस्थान से गए हुए परिवार मुम्बई, कलकत्ता, गुहाटी, नेपाल, इन्दौर, नागपुर, पंजाब एवं 100 किलोमीटर के दायरे के परिवार यहाँ पर शादियाँ, भागवत कथा, रामकथा, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम करवाते रहते हैं। प्रोग्राम करवाने वालों को महसुस होता है जैसे कि यह कार्यक्रम बालाजी महाराज के सानिध्य में चल रहा है। उसी प्रकार सालासर धाम विकास समिति का उपकरण, श्री बालाजी सेवा सदन, ठहरने का उत्तम स्थान, सभी सुविधाओं से युक्त है।

श्रीमती चमेली देवी अग्रवाल सभागार एवं बाल उद्यान:
श्री बालाजी सेवा सदन एवं धर्मार्थ औषधालय के ठीक सामने एवं अंजनी माता मंदिर के पीछे 4000 वर्ग गज भूमि पर पूर्णतया वातानुकुलित श्रीमती चमेली देवी अग्रवाल सभागार का निर्माण किया गया है। यह सभागार सामाजिक, धार्मिक, मांगलिक उत्त्सवों व कथाओं इत्यादि हेतू सालासर धाम व आस-पास के इलाके का प्रथम सम्पूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीपर्पज हॉल है। इसी के प्रथम तल पर 7 कमरे व 5 डोरमेटोरी हॉल है। इस सभागार को दिनांक 11 अप्रैल, 2014 को एक भव्य कार्यक्रम में जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के कर कलमों द्वारा जनमानस को समर्पित किया गया है। उद्यान परिसर में श्री हनुमान जी महाराज की आशीर्वाद मुद्रा में 61 फुट ऊँची एक भव्य मूर्ति का निर्माण किया हुआ है।
 
👉 सालासर धाम विकास समिति के वेबसाइट पेज जाने के लिए क्लिक करें - वेबसाइट पेज
 
 
👉 बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व मंदिर की अधिक जानकारी के लिए बालाजी महाराज की तस्वीर पर क्लिक करें -  👇
अत्याधुनिक सुवधिाओं से युक्त श्री बालाजी सेवा सदन
 
👉 वातानुकुलित कमरे
 
👉 नाश्ता व भोजन का उचित प्रबन्ध
 
👉 पीने के लिए मीठे पानी की सुविधा
 
👉 भवन के अन्दर भव्य श्रीराम मन्दिर व शिवालया
 
👉 भवन के अन्दर हरा भरा व स्वच्छ वातावरण
 
👉 बिजली बन्द होने पर ऑटोमेटिक जनरेटर की सुविधा
 
👉 ड्राईवर के लिए अलग से सुविधा
 
👉 कैंटिन सुविधा
 
👉 पार्किंग सुविधा

About Us

Distance from Bhawan to other places :

👉 1.5 Km Salasar Balaji Temple

👉 50 Mtr. Anjani Mata Temple

👉 2 Km. Salasar Bus Stand

👉 25 Km. Tirupati Balaji, Sujangarh

👉 20 Km. Malasi Bhairav Temple

👉 18 Km. Sandan Mata Temple

👉 175 Km. Bhrama Temple Pushkar

👉 100 Km. Khatu Shyam Ji Temple, Khatu

👉 90 Km. Rani Sati Temple, Jhunjhunu

👉 85 Km. Jeen Mata Temple

👉 95 Km. Shakambari Mata Temple

👉 90 Km. Lohargal Surya Temple

👉 40 Km. Chhapar Tal Sanctuary

👉 185 Km. Jaipur Airport

👉 170 Km. Jaipur Railway Station 

👉 25 Km. Sujangarh Railway Station

👉 50 Km. Ratangarh Railway Station

👉 60 Km. Sikar Railway Station

 

Transport Facility Distance from Salasar Balaji Temple

🚌 500 Mtr. Salasar Bus Depot Roadways / Pvt.

🚆 27 Km. Sujangarh Railway Station

✈️ 185 Km. Jaipur International Airport

Contact Us

चमेली देवी अग्रवाल सभागार

📍 अंजनी माता मंदिर के पीछे, सालासर

📱 9414086550, 9983800444

📧     @gmail.com

🔮 https://t.ly/wiydd

 Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Best Venus

Rajasthanlink.com