श्री बालाजी महाराज व संत शिरोमणी मोहनदासजी महाराज की असीम अनुकम्पा से सालासर धाम में श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी के पुजारी परिवार की प्ररेणा से दिनांक 21 फरवरी, 2023 वार मंगलवार (फुल्ड़िया दूज) को सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कलकता द्वारा निःशुल्क विवाह सृजन सेवा सदन सालासर में किया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में सभी कन्याओं को एक-एक लाख रूपये का जरूरी घरेलू सामान व मुख्य आभूषण उपहार स्वरूप दिया जायेगा व मुख्य आभूषण और वर-वधु पक्ष के सदस्यों के भोजन व सभी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
विवाह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सृजन सेवा सदन व श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर से 5 फरवरी, 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं।
विवाह के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है -
1. वर-वधु का आधार कार्ड
2. वर-वधु का जन्म प्रमाण-पत्र
3. वर-वधु के बैंक खाते की डिटेल
4. वर-वधु के माता पिता का आधार कार्ड
5. वर-वधु के मूल निवास प्रमाण-पत्र
6. वर-वधु की 3-3 पासपोर्ट साइज फॉटो
7. वर-वधु का शपथ-पत्र
इस विवाह समारोह में सभी कन्याओं को 1 लाख रूपये तक उपहार निम्न प्रकार से दिये जायेगें -
1. वर-वधु की पोशाक
2. कन्या के नाम से 5100/- रूपये की बैंक एफडी
3. पलंग, सोडिया, रजाई, तकिया व बैडसिट
4. अलमारी व लकड़ी की बाजोट
5. स्टील बर्तन सेट, कोठी व घड़ा
6. पांच साड़ी (सेट)
7. चांदी की पाजेब जोड़ी, बिछुड़ी जोड़ी व एक अंगुठी
8. कान की एक जोड़ी व नाक का कांटा (सोने के)
9. 2 कुर्सी व एक बक्सा आदि सामान दिया जायेगा।
अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरतमंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
निवेदकगण :-
श्री सालासर बालाजी का अन्नय भक्त के रूप में ‘‘मैं श्याम सुन्दर अग्रवाल, कोलकता निवासी हूँ’’ मैं ओर मेरा परिवार विगत 30 वर्षों से रियल स्टेट व्यवसाय में है। सृजन रियेलटी प्राईवेट लिमिटेड व एन के रियेल्टर प्राईवेट लिमिटेड के रूप में कलकता में कार्यरत है और सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट हमारा पारिवारीक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के माध्यम से हम लोग समाज कल्याण के विभिन्न प्रकार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते है। सालासर धाम चूरू हमारे ट्रस्ट द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) व सृजन चेरिटेबल हॉस्पीटल संचालित है। जो पूर्ण रूप से जन सेवा को समर्पित है और इसी कारण हम लोग सालासर बालाजी धाम से जुड़े हुए है, इसलिये सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी, 2023 को सालासर धाम में सृजन सेवा सदन में कर रहे है। जिसमें 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह सम्पन करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में सभी कन्याओं को एक.एक लाख रूपये का जरूरी घरेलू सामान व मुख्य आभूषण उपहार स्वरूप दिया जायेगा व मुख्य आभूषण और वर-वधु पक्ष के सदस्यों के भोजन व सभी व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क रहेगी।
श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल
अध्यक्ष
सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकता
सिद्धपीठ सालासर बालाजी व संत शिरोमणी मोहनदासजी महाराज की तपो भूमि सालासर धाम में बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर (चूरू) की प्रेरणा से सृजन सेवा सदन सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री रामजीलाल पुजारी, सालासर
अध्यक्ष
विवाह समिति
श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर (चूरू) और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री यशोदानन्दन पुजारी, सालासर
अध्यक्ष
श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर
मैं रविशंकर पुजारी गौभक्त व पुजारी श्री सालासर बालाजी मंदिर आप सभी से अपील कर रहा हूँ कि श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से श्री बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व सम्माज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री रविशंकर पुजारी, सालासर
अध्यक्ष
श्री बालाजी गौशाला, सालासर
हम सभी के लिए यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि सिद्धपीठ सालासर धाम में पहली बार विशाल निःशुल्क सर्व समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर (चूरू) और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री मनोज पुजारी, सालासर
उपाध्यक्ष
श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर
सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज की कृपा व संत शिरोमणी मोहनदासजी महाराज के आशीर्वाद से श्री हनुमान सेवा समिति सालासर द्वारा समय समय पर भामाशाहों को प्रेरित करके अनेक प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य करवाये जाते है। इसी कड़ी में सालासर में पहली बार सर्व समाज निःशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसको सफल बनाने में आप सभी से सहयोग करने की अपील करता हूँ। श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर (चूरू) और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री भंवरलाल पुजारी, सालासर
जिलाध्यक्ष
कांग्रेस, चूरू
मैं धर्मवीर पुजारी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चूरू जो कि सालासर बालाजी मंदिर पुजारी परिवार से हूँ। जहां पहली पर विशाल सर्व समाज निःशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। मेरी आप सभी से अपील है कि श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से श्री बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व सम्माज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर - वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री धर्मवीर पुजारी, सालासर
जिलाध्यक्ष
भाजपा, चूरू
आप सब को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सालासर कस्बे में बालाजी महाराज की कृपा व संत शिरोमणी मोहनदासजी महाराज के आशीर्वाद से समाज कल्याणकारी कार्यों की कड़ी में एक और विशाल आयोजन किया जा रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर (चूरू) और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री बिहारीलाल पुजारी, सालासर
पुजारी
श्री बालाजी मंदिर, सालासर
मैं निकेश पुजारी (मंत्री - श्री हनुमान सेवा समिति सालासर) व पुजारी श्री बालाजी मंदिर सालासर आप सभी से अपील कर रहा हँू कि श्री हनुमान सेवा समिति ओर सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार की प्रेरणा से श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त श्री श्याम सुंदर जी अग्रवाल के सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता के द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर मे 21 फरवरी 2023 (फुलङीया दूज) के दिन सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन मे 108 जोङो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है जिसमे अपने परिक्षेत्र मे ऐसे जरुरतमंद वर वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर पुण्य कार्य के भागीदार बनें।
श्री निकेश पुजारी, सालासर
मंत्री
श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर
मैं चन्द्रप्रकाश (बबलू) पुजारी, पुजारी श्री सालासर बालाजी मंदिर आप सभी से अपील कर रहा हूँ कि श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से श्री बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व सम्माज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री बबलू पुजारी, सालासर
पुजारी
श्री बालाजी मंदिर, सालासर
मैं मनीष पुजारी (श्री सालासर बालाजी मंदिर) आपसे अपील करता हूँ कि श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी पुजारी परिवार की प्रेरणा से श्री बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता) द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व सम्माज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है यह आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की मदद के लिए अच्छा प्रयास है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री मनीष पुजारी, सालासर
पुजारी
श्री बालाजी मंदिर, सालासर
हम सब के लिए बहतु ही खुशी की बात है हमारे सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) सालासर में 21 फरवरी, 2023 (फुल्ड़िया दूज) के अवसर पर सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह करवाया जा रहा है। हमारे लिए गर्व की बात है कि यह आयोेजन सेवा सदन के ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री बालाजी महाराज के अन्नय भक्त श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल द्वारा ही करवाया जा रहा है। इसके प्रेरणा स्त्रोत श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी पुजारी परिवार है। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
श्री कमल किशोर अग्रवाल, सालासर
मैनेजर
सृजन सेवा सदन, सालासर