पुजारी के बारे में ...
भारत देश के राजस्थान राज्य में स्थित विश्व विख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम के ब्राह्मण परिवार में श्री चांदमल जी पुजारी व श्रीमती भंवरी देवी के घर 8 जून, 1976 को इनका जन्म हुआ। इन्होंने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई सालासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की। इनका विवाह रामगढ़ शेखावाटी निवासी श्री नत्थमल जी शर्मा व श्रीमती लक्ष्मी देवी की पुत्री कंचन के साथ 3 दिसम्बर, 1997 को हुआ। इनके दो संतान है जिनमें पुत्र हिमांशु का जम्न 29 अक्टूबर, 1999 को व पुत्री निकिता का जन्म 26 नवम्बर, 2001 को हुआ।
पुजारी के अनुसार ...
सिद्धपीठ सालासर धाम संत शिरोमणी मोहनदान जी महाराज की तपोस्थली हैं जहां बालाजी महाराज साक्षात विराजमान है। श्रद्धालु के द्वारा सच्चे मन से लगाई गई अर्जी व मांगी गई मन्नत पूरी होती है। सालासर में देशभर से सालभर श्रद्धालु आते रहते है। सालासर में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उत्तम श्रेणी के होटल व धर्मशालाएं बनी हुई है।
बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व मंदिर की अधिक जानकारी के लिए बालाजी महाराज की तस्वीर पर क्लिक करें -