विश्व विख्यात एवं सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक है जिसमें श्री अनूप पुजारी बालाजी की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं। अनूप पुजारी सोशल मीडिया में सक्रिय रहते है जो बालाजी महाराज के दर्शन एवं आरती लाखों भक्तों तक अपने सोशल मीडिया पेज और चैनल के माध्यम से करवा रहे हैं। बालाजी महाराज के दैनिक दर्शन और लाइव आरती को सुचारू रूप से सालासर बालाजी के सभी भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने में इनका विशेष योगदान है । सरल स्वभाव एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीमान अनूप पुजारी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना प्रमुख योगदान रखते हैं।
अनूप पुजारी के अनुसार शिक्षा के साथ विद्यार्थी का संस्कारवान होना जरूरी है। हिन्दू धर्म में पूजा पाठ व मंदिरों का बहुत महत्त्व है। इसी प्रकार सालासर बालाजी महाराज अपने भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण करते है। बालाजी महाराज में भक्तों की अटूट् आस्था है। सालासर में देश के कोने कोने से लाखों भक्त सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज के मत्था टेकते है। अपने छोटे बच्चों के जडूले उतरवाते है व नवविवाहित जोड़े गठजोड़े की जात लगाते है।
सालासर बालाजी मंदिर में मनाये जाने वाले उत्त्सव -
👉 चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्त्सव
👉 श्रावण सुद्धी नवमी को बालाजी मंदिर का स्थापना दिवस
👉 श्राद्ध पक्ष त्रयोदशी को संत शिरोमणी मोहनदास जी महाराज का श्राद्ध
👉 आसोज माह की शरद्ध पूर्णिमा पर भव्य मैला
बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व मंदिर की अधिक जानकारी के लिए बालाजी महाराज की तस्वीर पर क्लिक करें -