Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Dr. Chandra Kala (MLA)

डॉ. चन्द्रकला

पिता का नाम स्व. पं. रामावतार पाँडेय
माता का नाम  
लिँग स्त्री
जन्म तिथि एवं स्थान 5/6/1921 तेजगढ, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा उच्‍च शिक्षा (पीएच.डी.-मनोविज्ञान), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
स्‍नातकोत्तर (एम.ए.), महाराजा कॉलेज, जयपुर
व्‍यावसायिक शिक्षा (साहित्‍य रत्‍न), काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्धालय
जीवनसाथी का नाम श्री रमेश चन्‍द त्रिवेदी
विवाह की तिथि 25/6/1950
बच्चों की संख्या -
व्यवसाय समाज सेवा
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 23/1/2005 / 3/2/2005

 

 

पद
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा
09/05/1957-18/05/1959 सदस्य, याचिका समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
  सदस्य, कांग्रेस पार्टी

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी सर्वोदय, भूदान एवं खादी कार्य में विशेष रुचि होने के कारण इनसे संबंधित कार्यक्रमों में बराबर भाग लेती रहती हूँ । महिला समाज सर्वोदय की ओर सचेत हो और उसकी शक्ति समाज के नव निर्माण की ओर लगे, इस उद्देश्‍य से प्रान्‍त के विभिन्‍न स्‍थानों पर महिला शिविर सम्‍मेलन आदि संगठित किये हैं ।
अभिरुचि लेखन एवं अध्‍ययन
प्रकाशन पत्र-पत्रिकाओं में लेख आदि
विशेष अभिरुचि भ्रमण एवं जनसंपर्क, विशेषकर गांव के लोगों में । लोक गीत, लोक नृत्‍य, लोक कलायें आदि
सम्मान एवं पुरस्कार गृह विज्ञान में पुरस्‍कार प्राप्‍त
सामाजिक कार्यकलाप गांधी स्‍मारक निधि, कस्‍तूरबा गांधी स्‍मारक निधि, प्रदेश कांग्रेस के तत्‍वावधान में राजस्‍थान प्रदेश में महिला कार्य ।
स्थायी पता ग्राम वनस्‍थली, वनस्थली विधा पीठ, राजस्थान
स्थानीय पता

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 जयपुर किशनपोल (सामान्य) कांग्रेस आम चुनाव 27 3665    श्री हरीश चन्‍द्र (मत 2754)
 अन्तर - 911

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Best Venus

Rajasthanlink.com