Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Narendra Singh (MLA)

श्री नरेन्द्र सिंह

पिता का नाम श्री राजर्षि कर्ण सिंह
माता का नाम श्रीमती सूरज कुमारी
लिँग पुरुष
जन्म तिथि एवं स्थान 0/0/0 ईड़़वा मारवाड़
शिक्षा  
जीवनसाथी का नाम  
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 1 पुत्र
व्यवसाय जागीरदार
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी सामान्य

 

 

पद
1957-62 सदस्य, दूसरी राजस्थान विधान सभा
18/05/1959- सदस्य, याचिका समिति, राजस्थान विधान सभा

संसदीय पद
24/04/1957-01/03/1962 नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधान सभा

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी सन् 1922 में सितम्‍बर में मैं राज्‍य जयपुर के 52 दुर्गों का अध्‍यक्ष हो गया 1 उसी दिसम्‍बर में बालक महाराज मान सिंह जी जयपुर नरेश का अतालीफ और मार्च 1923 में कौन्सिल का आर्मी व पुलिस मिनिस्‍टर हो गया । उसी वर्ष जून माह में कपटद्वारे का चार्ज भी ख्‍वास बालाबक्‍स जी से दिला दिया गया । 1924 में राव बहादुर का टाइटल मिल गया । 1929 में शिक्षा मिनिस्‍टर हो गया व 1932 में सर पुरोहित गोपीनाथ जी के रिटायर होने पर सीनियर मिनिस्‍टर का कार्य 1939 तक संचालित करता रहा । वर्ष 1943 में किला जयगढ़ की किलेदारी इसके बाद रावल का खिताब मिल गया । कई वर्ष आनरैरी अद्धावधि किलेदारी उपरोक्‍त कपटद्वारे की म्‍दुन्‍तजिमि ओर कई वर्ष तक पब्लिक सर्विस का कार्य भी आनरैरी कर रहा हॅू ।
सामाजिक कार्यकलाप वर्ष 1944 में आर्टस कालेज कर्ण नरेन्‍द्र, कर्ण नरेन्‍द्र कृषि कालेज, 1950 में हाई स्‍कूल के और जोड़ दिये व 5000 एकड़ भूमि व 100 कुएं देकर ट्रस्‍ट किया था वह भू सम्‍पति मय दायित्‍वों सहित राज को समर्पित कर दी1 मृत्‍यु समय मेरे पितु:श्री के सन्‍मुख मैंने 49 वर्ष पूर्व रिश्‍वत लेने व दूसरे द्वार से एक पैसा भी सहायता न लेने की हाथ पानी लेकर शपथ खाई थी।
स्थायी पता भीण्‍डो का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर
स्थानीय पता भीण्‍डो का रास्ता,चांदपोल बाजार जयपुर

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 2 जयपुर दूदू (सामान्य) राम राज्य परिषद आम चुनाव 112 18985    श्री रामेश्‍वर प्रसाद (मत 13509)
 अन्तर - 5476

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Best Venus

Rajasthanlink.com