Search
Add Listing
Welcome Rajasthan Link

Welcome Narangi Devi (MLA)

 श्रीमती नारंगी देवी

पिता का नाम स्व. श्री गोविन्द राम मीणा
माता का नाम  
लिँग स्त्री
जन्म तिथि एवं स्थान 3/6/1927
शिक्षा स्‍नातकोत्तर (एम.ए.),
स्‍नातकोत्तर (एम.एड़.),
स्‍नातक (एलएल.बी.),
जीवनसाथी का नाम श्री दिवाकर सेन
विवाह की तिथि  
बच्चों की संख्या 3 पुत्र एवं 1 पुत्री
व्यवसाय समाज सेवा
दूरभाष  
मोबाइल नंबर  
सदस्य श्रेणी अ.ज.जा.
निधन तिथि / शोकाभिव्यक्ति तिथि 17/12/2010 / 15/2/2011
 
 
पद
1977-80 सदस्य, छठी राजस्थान विधान सभा
06/10/1979-17/02/1980 सदस्य, जन लेखा समिति, राजस्थान विधान सभा
29/10/1977-17/02।980 सदस्य, अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान विधान सभा

राजनीतिक पद
  सदस्य, कार्यसमिति, जन संघ, जनता पार्टी में विलय तक
  सदस्य, जन संघ दल में सक्रिय सर्वोदय कार्यकर्ता के रूप में भाग लिया ।

अन्य पद
वर्षों तक सदस्य, जिला समिति
  सदस्य, नगर पालिका, कोटा
  सदस्य, जिला परिषद्, कोटा
  सरकारी सेवा, शिक्षा प्रसार अधिकारी, अधीक्षिका (शेल्‍टर होम) आदि पदों पर कार्य किया ।
16/01/1962 तक अध्‍यापक, कोटा बालिका विद्यालय

अन्य जानकारी
अन्य जानकारी जन सेवा की भावना से त्‍याग-पत्र । राजकीय सेवा में नलका ग्राम (बारां) को सर्वश्रेष्‍ठ ग्राम घोषित किया गया एवं ग्राम भांकरोटा, पंचायत समिति, सांगानेर को आदर्श ग्राम घोषित किया गया । सन् 1942 में 'भारत छोड़ो आन्‍दोलन' में अल्‍पअवस्‍था में ही भाग लिया और महाराजा हाई स्‍कूल, जयपुर में सर्वप्रथम झण्‍डा फहराया । महात्‍मा गांधी से प्रेरित होकर खादी पहनना शुरू किया । वर्ष 1942 से 1953 तक हरिजनों और महिलाओं में आदिवासी बालक एवं बालिकाओं में शिक्षा प्रसार तथा सकंल्‍प । विगत दस वर्षों से ग्राम सेवा विद्यापीठ, कन्‍यादह की प्रधान अध्‍यापिका के रूप में इस क्षेत्र में शिक्षा प्रसार के लिये विशेष प्रयत्‍नशील ।
जेल यात्रा मल्‍लापुरम (केरल) चक्‍का जाम आन्‍दोलन (कोटा), बंगला देश को मान्‍यता दो आन्‍दोलन (दिल्‍ली) के सम्‍बन्‍ध में गिरफ्तारी दी ।
सामाजिक कार्यकलाप आचार्य विनोबा भावे तथा लोकनायक जय प्रकाश नारायण के भूदान आन्‍दोलन में सक्रिय सर्वोदय कार्यकर्ता के रूप में भाग लिया । आदिवासियों की परिगणित जाति के सभी वर्ग के विकास के लिये प्रौढ़ शिक्षा व बाल शिक्षा एवं नि:शुल्‍क शिक्षा में योगदान ।
स्थायी पता कन्‍यादह लासगढ़, बांसथूची, तहसील किशनगंज, जिला कोटा
स्थानीय पता  

About Us

विधान सभा सदस्यता

क्र.सं. सदन सं. जिला चुनाव क्षेत्र दल चुनाव विभाजन सं. कुल प्राप्त मत टिप्पणी निकटतम प्रतिद्धंदी
1. 6 कोटा किशनगंज (अ.ज.जा.) जनता पार्टी आम चुनाव 74 18063    श्री हरसहाय (मत 11878)
 अन्तर - 6185

Contact Us

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 4+4

Best Venus

Rajasthanlink.com