Search
Add Listing

Welcome Navjeevan Defence Academy, Kuchaman City (Nagaur) Rajasthan

प्यारे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों,
          मैं हमेशा से प्रयासरत रहा हूँ कि मैं शिक्षा में उत्तरोतर सुधार करके कर्मभूमि के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करूँ। नवजीवन डिफेन्स एकेडमी के रूप में यह प्रयास मेरी उन्हीं कोशिशों में से एक है। अभिभावकों को अपने लाडलों के 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनके भविष्य तथा कॅरियर के लिए चिन्तन करना पड़ता है कि उनका भविष्य किस क्षैत्र में सुरक्षित है। क्योंकि बच्चे की यही उम्र होती है जो उसका भविष्य तय करती है। इस समय अभिभावक और विद्यार्थी उचित समय पर एक सही निर्णय ले तो आपके सपने साकार हो सकते है। इस बेरोजगारी की भीड़ में कई छात्र योग्यता व जज्बा रखते हुए भी सही मार्गदर्शन के अभाव में सरकारी नोकरी में नहीं जा पाते है। प्रिय अभिभावक जी आपका भी एक सपना है कि मेरा बेटा भी एयरफोर्स, नेवी, आर्मी या एसएससी में नोकरी पाए तो इस सपने को पुरा करने के लिए नवजीवन डिफेंस एकेडमी आपके लिए सदैव तत्त्पर है। जहाँ पर कोचिंग कैम्पस में छात्रों को पूर्ण अनुशासन के साथ - साथ उच्च आदर्श युक्त संस्कार भी सिखाए जाते हैं, क्योंकि सरकारी नोकरी के साथ हमारा लक्ष्य देश सेवा एवं एक आदर्श व संस्कारवान समाज की स्थापना करना है। 
 
इसके तहत आपके सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी हूँ।

‘‘धन्यवाद’’
खींवराज कलिया
(चैयरमेन)
नवजीवन डिफेंस एकेडमी, कुचामन सिटी 

About Us

नवजीवन डिफेंस एकेडमी ही क्यों चुने?
 
1. विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ - साथ नियमित कॉलेज शिक्षा (बीए/बीएससी)
2. एकेडमी परिसर में ही विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी सुविधा।
3. कम्प्यूटर लेब में प्रतिदिन टेस्ट प्रणाली।
4. एकेडमी में कक्षा के अतिरिक्त प्रोब्लम काउन्टर।
5. आर्मी की विशेष तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमित 3 घण्टें फिजिकल एवं मेडिकल की विशेष तैयारी।
6. प्रतिदिन 8 घण्टे स्वाध्याय हेतु आरक्षित।
7. टेस्ट रिपोर्ट अभिभावक तक मोबाईल मैसेज के द्वारा भेजी जाती है।
8. शुद्ध पौष्टिक एवं घर जैसा भोजन।
 

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Best Venus

Rajasthanlink.com